भारत में 2023 की पहली छमाही के दौरान खुदरा संपत्तियों को पट्टे पर देने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी सीबीआरई की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जुलाई के दौरान पिछले साल के 23.1 लाख वर्गफुट की तुलना में इस साल 28.7 लाख वर्गफुट जगह पट्टे पर दी गई है।
सीबीआरई दक्षिण एशिया के इंडिया मार्केट मॉनिटर क्यू-2, 2023 के मुताबिक इस साल पहली छमाही के दौरान पट्टे की गतिविधियों में बेंगलूरु, दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद की कुल मिलाकर हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है। पिछले साल जुलाई और दिसंबर से तुलना करें तो पट्टे के आंकड़े 15 प्रतिशत अधिक हैं।
Also read: L&T Q1 Results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये पर पहुंचा
30 जून को समाप्त तिमाही में कुल पट्टा 13 लाख वर्गफुट रहा। बेंगलूरु और दिल्ली एनसीआर की खुदरा पट्टे में हिस्सेदारी 59 प्रतिशत रही। इस अवधि के दौरान बेंगलूरु पट्टे की गतिविधि में अग्रणी बनकर उभरा है, जिसकी कुल पट्टा गतिविधियों में हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है। उसके बाद दिल्ली-एनसीआर की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत और चेन्नई की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत है।