facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

अप्रैल में हुआ रिकॉर्ड GST कलेक्शन मगर आयात पर मिलने वाले टैक्स में आई 5 फीसदी की कमी

Last Updated- May 05, 2023 | 11:54 PM IST
Direct tax collection will be more than expected

इस साल अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया लेकिन विदेश में घटी मांग व जिंस की कम कीमत का कर संग्रह पर असर पड़ा है। यह आयातित वस्तुओं पर लगे एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (IGST) के संग्रह से उजागर होता है।

इस मद में साल 2023-24 के पहले महीने में बीते साल की तुलना में 4.7 फीसदी की गिरावट आई। इस वित्त वर्ष के पहले महीने में IGST मद में 34,772 करोड़ रुपये आए हैं, जबकि बीते साल की इसी महीने में 36,705 करोड़ रुपये मिले थे। आयातित वस्तुओं पर IGST में गिरावट की वजह मार्च महीने में आयात में कमी भी है। मार्च में वस्तुओं का आयात करीब 8 फीसदी गिरकर 58.11 अरब डॉलर पर आ गया था। अप्रैल का जीएसटी संग्रह मार्च की आर्थिक गतिविधियों के मुताबिक होता है।

उदाहरण के तौर पर भारत में आयात होने वाले कच्चे तेल की कीमत मार्च में 30.4 प्रतिशत घटकर 78.54 डॉलर प्रति बैरल रह गई, जो एक साल पहले 112.87 डॉलर प्रति बैरल थी। इसी के मुताबिक कच्चे तेल और उसके उत्पादों का आयात एक साल पहले की तुलना में करीब 24 प्रतिशत गिरकर मार्च 2023 में 16.1 अरब डॉलर रह गई।

अप्रैल में घरेलू कारोबार पर IGST 19.8 फीसदी बढ़कर 54,186 करोड़ रुपये हो गया, जिस पर जिंसों की कीमत में कमी का असर नजर आ रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्य में वस्तुओं के कारोबार पर IGST लगता है।

हालांकि वस्तुओं के आयात पर लगने वाले उपकर पर जिंसों की कीमत में कमी का कोई असर नहीं पड़ा है। यह अप्रैल में 5 फीसदी से थोड़ा अधिक बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 857 करोड़ रुपये था।

एयरेटेड पेय पदार्थों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे सिगरेट, ऑटोमोबाइल आदि पर अधिकतम 28 प्रतिशत जीएसटी के ऊपर उपकर लगाया जाता है। यह कर कुछ विशेष वस्तुओं के आयात पर लगाया जाता है, इसलिए इससे मिलने वाला कर मामूली होता है।

दरअसल वस्तुओं के आयात पर उपकर मार्च महीने में 2 प्रतिशत से कुछ ज्यादा गिरकर 960 करोड़ रुपये रहा था।

बहरहाल यह साल में पहली बार हुआ है, जब आयात पर IGST घटा है। दिसंबर 2022 से डॉलर के हिसाब से वाणिज्यिक आयात में कमी आ रही है। फरवरी में गिरावट 8.19 प्रतिशत थी, जो मार्च के 7.89 प्रतिशत की तुलना में ज्यादा थी।

दिसंबर से मार्च 2022-23 के बीच आयात पर IGST मं गिरावट नहीं आई, लेकिन वृद्धि दर पहले के महीनों के 2 अंकों की तुलना में घटकर 1 अंक में रह गई। इसकी वजह यह है कि इन महीनों में आयात में कोई कमी नहीं आई और पहले के वर्ष में कोविड के असर के कारण कम आधार भी था।

First Published - May 5, 2023 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट