अर्थव्यवस्था

RBI Gold Reserves: आरबीआई का सोना भंडार 510 टन पार, घरेलू होल्डिंग में 60% की बढ़त

रिजर्व बैंक की छमाही रिपोर्ट के मुताबिक सोने की होल्डिंग में अप्रैल-सितंबर के दौरान 100 टन से अधिक की वृद्धि

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- October 29, 2024 | 11:21 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर को सोने के भंडार की घरेलू होल्डिंग बढ़कर कुल होल्डिंग की 60 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च के अंत में 50 प्रतिशत थी। विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर रिजर्व बैंक की छमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-सितंबर के दौरान घरेलू सोने की होल्डिंग 100 टन से ज्यादा बढ़कर 510.46 टन हो गई, जो मार्च के अंत में 408 टन थी।

30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक रिजर्व बैंक के पास कुल 854.73 टन सोना था, जो इसके पहले के वित्त वर्ष के अंत में 822.19 टन था। इसमें से 324.01 टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनैशनल सैटलमेंट (बीआईएस) के पास और 20.26 टन गोल्ड डिपॉजिट में रखा था।

पिछले 5 साल में रिजर्व बैंक का सोने का भंडार 618 टन से बढ़कर 854 टन हो गया है। मूल्य के हिसाब से विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2024 के 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर, 2024 में 9.32 प्रतिशत हो गई है।

First Published : October 29, 2024 | 11:21 PM IST