facebookmetapixel
Year Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर

PLI: उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के तहत कम इस्तेमाल हुई रकम, क्या है वजह?

अंतरिम बजट दस्तावेज के मुताबिक, ‘अगर कोई इकाई भारत सरकार की किसी अन्य PLI योजना के तहत लाभ उठा रही है तो वह उसी उत्पाद के लिए पात्र नहीं होगी।’

Last Updated- February 04, 2024 | 9:41 PM IST
Disbursal of Rs 79 cr under PLI for white goods expected in last quarter

सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) के तहत सभी 14 योजनाओं के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था, लेकिन इसमें से 41,000 करोड़ रुपये का अब तक इस्तेमाल नहीं हो सका है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसका मतलब यह हुआ कि आवंटित राशि में से महज 80 प्रतिशत (1.56 लाख करोड़ रुपये) का इस्तेमाल हुआ है। इसका इस्तेमाल अगले कुछ साल में लाभ का दावा करने वाली पात्र कंपनियों को भुगतान करने में किया जाएगा।

PLI के तहत कम धन उपयोग की क्या है वजह?

धनराशि का इस्तेमाल न हो पाने या धन बचने की वजह कम उद्योगों के इसे अपनाने, योजना के प्रति सुस्त प्रतिक्रिया और योजना के लिए आवंटन में कमी है। वहीं कुछ मामलों में सरकारी एजेंसियों द्वारा लाभार्थियों के दावे खारिज किए गए हैं, क्योंकि कंपनियां इसके मानदंड नहीं पूरा कर सकीं। इसकी वजह से योजना के धन का इस्तेमाल उम्मीद से कम हो पाया है।

उदाहरण के लिए साल 2020 में वाहन और वाहनों के कलपुर्जा उद्योग के लिए 57,042 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, जिसे 2021 में योजना को अधिसूचित किए जाते समय आधे से ज्यादा घटाकर 25,938 करोड़ रुपये कर दिया गया क्योंकि शीर्ष सरकारी अधिकारियों का मानना है कि इस सेक्टर को इतना धन आवंटित किए जाने की जरूरत नहीं है।

दिसंबर 2021 तक उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने PLI योजना के तहत कुल 11,484 करोड़ रुपये बचत का अनुमान लगाया, क्योंकि विभिन्न PLI योजना के आवंटन में बदलाव किया गया था।

बचत या इस्तेमाल न किए जा सके धन का आवंटन किसी अन्य सरकारी विभाग को धन की जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है, अगर नई पीएलआई योजना शुरू की जाती है। इसका प्रावधान इस योजना की डिजाइन में किया गया है।

नई PLI योजनाएं

पिछले एक साल के दौरान कुछ सरकारी विभागों ने ज्यादा पीएलआई योजना पेश करने पर जोर दिया है। हालांकि शीर्ष सरकारी अधिकारियों का मानना है कि नई योजना को मौजूदा योजना के असर के आकलन के बाद ही लागू किया जाना चाहिए।

DPIIT ने की आवंटन की सिफारिश

DPIIT ने खिलौनों की पीएलआई योजना के लिए 3,489 करोड़ रुपये, चमड़ा व फुटवेयर उद्योग की पीएलआई योजना के लिए 2,600 करोड़ रुपये आवंटित करने की सिफारिश की है। सरकार के अधिकारियों ने साफ किया है कि दोनों मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को अब तक मंजूरी नहीं दी गई है। ऐसे में इस मद में वित्त वर्ष 2025 के लिए सिर्फ टोकन प्रावधान किया गया है।

अंतरिम बजट दस्तावेज के मुताबिक, ‘अगर कोई इकाई भारत सरकार की किसी अन्य पीएलआई योजना के तहत लाभ उठा रही है तो वह उसी उत्पाद के लिए पात्र नहीं होगी।’

पिछले सप्ताह बजट के बाद के साक्षात्कार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा था कि न सिर्फ डीपीआईआईटी बल्कि कई विभागों ने अलग अलग पीएलआई की मांग की है और इन पर विचार चल रहा है।

गोयल ने कहा कि इस पर विचार होगा कि कौन-सी योजना फायदेमंद है और देश हित में होगी।

First Published - February 4, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट