facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

PLI: उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के तहत कम इस्तेमाल हुई रकम, क्या है वजह?

अंतरिम बजट दस्तावेज के मुताबिक, ‘अगर कोई इकाई भारत सरकार की किसी अन्य PLI योजना के तहत लाभ उठा रही है तो वह उसी उत्पाद के लिए पात्र नहीं होगी।’

Last Updated- February 04, 2024 | 9:41 PM IST
Disbursal of Rs 79 cr under PLI for white goods expected in last quarter

सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) के तहत सभी 14 योजनाओं के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था, लेकिन इसमें से 41,000 करोड़ रुपये का अब तक इस्तेमाल नहीं हो सका है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसका मतलब यह हुआ कि आवंटित राशि में से महज 80 प्रतिशत (1.56 लाख करोड़ रुपये) का इस्तेमाल हुआ है। इसका इस्तेमाल अगले कुछ साल में लाभ का दावा करने वाली पात्र कंपनियों को भुगतान करने में किया जाएगा।

PLI के तहत कम धन उपयोग की क्या है वजह?

धनराशि का इस्तेमाल न हो पाने या धन बचने की वजह कम उद्योगों के इसे अपनाने, योजना के प्रति सुस्त प्रतिक्रिया और योजना के लिए आवंटन में कमी है। वहीं कुछ मामलों में सरकारी एजेंसियों द्वारा लाभार्थियों के दावे खारिज किए गए हैं, क्योंकि कंपनियां इसके मानदंड नहीं पूरा कर सकीं। इसकी वजह से योजना के धन का इस्तेमाल उम्मीद से कम हो पाया है।

उदाहरण के लिए साल 2020 में वाहन और वाहनों के कलपुर्जा उद्योग के लिए 57,042 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, जिसे 2021 में योजना को अधिसूचित किए जाते समय आधे से ज्यादा घटाकर 25,938 करोड़ रुपये कर दिया गया क्योंकि शीर्ष सरकारी अधिकारियों का मानना है कि इस सेक्टर को इतना धन आवंटित किए जाने की जरूरत नहीं है।

दिसंबर 2021 तक उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने PLI योजना के तहत कुल 11,484 करोड़ रुपये बचत का अनुमान लगाया, क्योंकि विभिन्न PLI योजना के आवंटन में बदलाव किया गया था।

बचत या इस्तेमाल न किए जा सके धन का आवंटन किसी अन्य सरकारी विभाग को धन की जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है, अगर नई पीएलआई योजना शुरू की जाती है। इसका प्रावधान इस योजना की डिजाइन में किया गया है।

नई PLI योजनाएं

पिछले एक साल के दौरान कुछ सरकारी विभागों ने ज्यादा पीएलआई योजना पेश करने पर जोर दिया है। हालांकि शीर्ष सरकारी अधिकारियों का मानना है कि नई योजना को मौजूदा योजना के असर के आकलन के बाद ही लागू किया जाना चाहिए।

DPIIT ने की आवंटन की सिफारिश

DPIIT ने खिलौनों की पीएलआई योजना के लिए 3,489 करोड़ रुपये, चमड़ा व फुटवेयर उद्योग की पीएलआई योजना के लिए 2,600 करोड़ रुपये आवंटित करने की सिफारिश की है। सरकार के अधिकारियों ने साफ किया है कि दोनों मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को अब तक मंजूरी नहीं दी गई है। ऐसे में इस मद में वित्त वर्ष 2025 के लिए सिर्फ टोकन प्रावधान किया गया है।

अंतरिम बजट दस्तावेज के मुताबिक, ‘अगर कोई इकाई भारत सरकार की किसी अन्य पीएलआई योजना के तहत लाभ उठा रही है तो वह उसी उत्पाद के लिए पात्र नहीं होगी।’

पिछले सप्ताह बजट के बाद के साक्षात्कार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा था कि न सिर्फ डीपीआईआईटी बल्कि कई विभागों ने अलग अलग पीएलआई की मांग की है और इन पर विचार चल रहा है।

गोयल ने कहा कि इस पर विचार होगा कि कौन-सी योजना फायदेमंद है और देश हित में होगी।

First Published - February 4, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट