facebookmetapixel
मनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमान

PLI योजना से मोबाइल फोन इंडस्ट्री में पैदा हुईं पांच लाख नौकरियां

डिक्सन की नई इकाई से कंपनी को उसके विनिर्माण लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिल सकती है। आईटी उत्पादों के लिए फिर से पीएलआई योजना के तहत पात्र घोषित किया गया था।

Last Updated- November 30, 2023 | 10:12 PM IST
Economic Survey 2024: To make India developed by 2047, industry will have to focus on generating employment Economic Survey 2024: 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए उद्योग जगत को रोजगार पैदा करने पर देना होगा जोर

सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से मोबाइल फोन उद्योग में 5 लाख नौकरियों के अवसर पैदा हुए हैं। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नोएडा में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की नई स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के मौके पर यह जानकारी दी।

सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और दूरसंचार मंत्री ने दावा किया कि भारत के डिजाइन और पुर्जे निर्माण परिवेशका विकास काफी उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि घरेलू मूल्यवर्धन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और कुछ उत्पादों में तो यह 60 फीसदी तक है।

डिक्सन देश की सबसे बड़ी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता है। कंपनी ने कहा कि उसने अपनी नई विनिर्माण इकाई से तीसरी तिमाही में चीनी मोबाइल फोन निर्माता श्याओमी के लिए स्मार्टफोन बनाना शुरू किया है। वैष्णव ने कहा कि नई इकाई में बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने के लिए 5,000 लोग काम करेंगे।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अतुल लाल ने कहा, ‘हम श्याओमी इंडिया के साथ पिछले पांच साल से जुड़े हुएहैं और हम इस नई कहानी को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं। यह हमारे दोनों संगठनों के बीच तालमेल का एक बेहतर उदाहरण है।’

यह इकाई पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा संचालित है, जो डिक्सन की पूर्ण स्वामित्व वाली स्मार्टफोन विनिर्माण सहायक कंपनी। कंपनी 227,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और इस पर 256 करोड़ रुपये के निवेश किया गया है।। कंपनी हर साल 2.5 करोड़ उत्पादन की क्षमता रखती है। यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब केंद्र सरकार मोबाइल फोन उत्पादन में स्थानीयकरण बढ़ाने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को भारत से निर्यात करने पर जोर दे रही है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा, ‘हम नई अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा गुणवत्ता प्रक्रियाओं और बेहतर उत्पादन लाइनों से काफी खुश हैं। हमारा मानना ​​है कि यह सहयोग हमारी उत्कृष्टता और बेहतर निष्पादन और भारतीय व्यापार परिवेश में श्याओमी की विशेषज्ञता और नेतृत्व का लाभ उठाएगा।’

इस साल मई में डिक्सन ने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन बनाने और निर्यात के लिए श्याओमी इंडिया के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। चीनी मोबाइल निर्माताओं ने उसी महीने वायरलेस ऑडियो उत्पाद बनाने के लिए ऑप्टिमस के साथ करार किया था। इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही तक श्याओमी स्मार्टफोन निर्यात के मामले में भारत में 11.7 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है।

डिक्सन की नई इकाई से कंपनी को उसके विनिर्माण लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिल सकती है। आईटी उत्पादों के लिए फिर से पीएलआई योजना के तहत पात्र घोषित किया गया था।

First Published - November 30, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट