facebookmetapixel
निवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

तेल कंपनियां कर सकेंगी हेजिंग

Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश की तेल कंपनियों को यह अनुमति दे दी है कि वे कच्चे तेल की घरेलू खरीद और पेट्रोलियम उत्पादों पर कमोडिटी मूल्य जोखिम पर हेजिंग कर सकते हैं।


आरबीआई ने रिफाइनिंग कंपनियों से कहा है कि पिछले साल के दौरान उन्होंने जितना आयात किया है, उसका 50 फीसदी वे हेज कर सकते हैं या फिर बीते तीन सालों के दौरान उन्होंने जितना औसत आयात किया है, उसका 50 फीसदी हेज कर सकती हैं। इनमें से जो भी ज्यादा होगा उसकी अनुमति दी जाएगी।


हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए तेल कंपनियों को सबसे पहले निर्धारित अनुबंध के नियमितीकरण का आश्वासन देना होगा। मसलन कंपनियों को संबंधित आयात ऑर्डर को आरबीआई के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। आरबीआई द्वारा जो प्रावधान प्रस्तावित किए गए हैं, उसके मद्देनजर कंपनियों को यह आजादी होगी कि वे आरबीआई के नियमों से बंधे बिना अपने भुगतान पर हेज कर सकती हैं।


गौरतलब है कि भारतीय तेल कंपनियां विदेशी कंपनियों से तेल खरीदती हैं और उसे देश में प्रसंस्कृत करती हैं। उसके बाद इसे भारतीय तेल कंपनियों को बेचा जाता है।विशेषज्ञों ने बताया कि क्योंकि भारतीय तेल कंपनियों को आरबीआई द्वारा हेज करने की अनुमति नहीं थी, इस वजह से घरेलू तेल कंपनियां आने वाले समय के अपने भुगतान का अभी तक हेज नहीं कर पाती थीं। जब तक अनुमति मिलती थी तब तक तेल के दाम काफी ज्यादा बढ चुके होते थे।


आरबीआई ने भारतीय तेल कंपनियों को यह भी अनुमति दी है कि वे विदेशों में ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों संबंधी क्षेत्रों, उदाहरण के लिए तेल, गैस, कोयला, और खनिज अयस्क आदि में केंद्रीय बैंकों के नियमानुसार निवेश कर सकती हैं।


इसमें कोई शक नहीं कि आरबीआई की इस पहल से देश की बड़ी कंपनियों, उदाहरण के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज- जिसने विदेशों में तेल परिसंपत्तियों के लिए नजरें गड़ाई हुई हैं- को सबसे अधिक फायदा होगा।

First Published - May 1, 2008 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट