facebookmetapixel
सड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजी

OECD ने भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत किया, महंगाई में कमी की उम्मीद

OECD India GDP Forecast : भारत में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं, जबकि यूरोप में तुलनात्मक रूप से कमजोर स्थिति रहेगी।

Last Updated- February 05, 2024 | 10:37 PM IST
OECD raises India’s GDP growth forecast to 5.9% for FY24

आर्थिक सहयोग एवं विकास परिषद (OECD) ने सोमवार को जारी अपने ताजा अंतरिम आर्थिक परिदृश्य में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है। इसके पहले OECD नवंबर के परिदृश्य में 6.1 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था।

परिदृश्य में कहा गया है, ‘तंग वित्तीय स्थिति के बावजूद उभरते बाजारों की अर्थव्यवस्थाएं सामान्यतया मजबूत वृद्धि जारी रखेंगी। भारत सहित तमाम देशों में व्यापक आर्थिक नीति के ढांचे में सुधार नजर आ रहा है और रोजगार सृजन हो रहा है।’

वित्त वर्ष 26 के लिए OECD ने भारत के लिए वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत बरकरार रखा है। इसमें कहा गया है कि प्रमुख गतिविधियों के संकेतकों से सामान्यतया हाल की वृद्धि जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। कारोबारी सर्वे में विनिर्माण क्षेत्र की तुलना में सेवा क्षेत्र में मजबूत गतिविधियों के संकेत मिल रहे हैं।

परिदृश्य में कहा गया है, ‘अगर सभी देशों की स्थिति देखें तो निकट अवधि के हिसाब से भारत में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। वहीं यूरोप में तुलनात्मक रूप से कमजोर स्थिति रहेगी और अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में निकट अवधि की वृद्धि थोड़ी सुस्त रहेगी।’

महंगाई दर को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरते बाजार की अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई दर विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सामान्यतया अधिक बनी रहोगी, जबकि 2024-25 में धीरे धीरे इसमें कमी आएगी। इन तमाम अर्थव्यवस्थाओं में सख्त मौद्रिक नीति और ऊर्जा व खाद्य कीमतें महंगाई दर की मुख्य चालक रहेंगी।

First Published - February 5, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट