facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

जय किसान के मंत्र से जीडीपी में हुआ चमत्कार

Last Updated- December 07, 2022 | 2:45 AM IST

महंगाई के जख्म से परेशान सरकार के लिए उम्मीद से ज्यादा रही जीडीपी शुक्रवार को मरहम बनकर आई।


सरकार ने 2007-08 के लिए आर्थिक विकास दर 8.7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया था, जबकि यह आंकड़ा 9 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि पूर्व वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 9.6 प्रतिशत था।

खास बात यह है कि कृषि क्षेत्र ने उल्लेखनीय योगदान किया है, जबकि विनिर्माण क्षेत्र का परिणाम उत्साहजनक नहीं रहा। सरकार ने जीडीपी के संशोधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कृषि और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में 4.5 फीसदी की वृध्दि दर्ज की गई, जबकि अनुमान 2.6 फीसदी का ही था। हालांकि विनिर्माण क्षेत्र की वृध्दि दर गिरकर 8.8 प्रतिशत रह गई, जो पहले 9.4 प्रतिशत थी।

चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर की बात करें, तो इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई और यह 8.8 प्रतिशत रह गई, जबकि पूर्व वर्ष की समान तिमाही में यह 9.7 प्रतिशत थी। यह गिरावट मुख्य रूप से विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन के कारण आई। चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र की वृध्दि दर गिरकर 5.8 प्रतिशत रह गई, जो जनवरी-मार्च 2007 में 12.8 प्रतिशत थी।

वर्ष 2007-08 के दौरान जीडीपी विकास दर की राह में परिवहन, संचार, गैस, बिजली और जलापूर्ति क्षेत्रों ने बाधा डाली। परिवहन, संचार, व्यापार और होटल क्षेत्र की वृध्दि दर गिरकर 12 फीसदी पहुंच गई, जबकि पहले यह 12.1 प्रतिशत थी। बिजली और गैस आपूर्ति खंड की वृध्दि दर गिरकर 6.3 प्रतिशत रह गई, जबकि सरकार ने इसके 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था। बीमा, रीयल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी 11.8 फीसदी की मामूली वृध्दि दर्ज की गई।

‘एफएम’ पर खुशी और गम की धुन


जीडीपी से खुश चिदंबरम ने छेड़ा तराना…

आज का दिन उत्साहवर्धक है। मैं किसानों, उद्योग और सेवा क्षेत्र का आभारी हूं कि उन्होंने विकास दर को 9 प्रतिशत तक पहुंचाने में योगदान किया।
खुशी है कि संप्रग सरकार के चार सालों के दौरान जीडीपी की औसत वृद्धि दर 8.9 फीसदी रही है।
विनिर्माण क्षेत्र में मंदी को दूर करने के लिए सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।
देश में खुली अर्थव्यवस्था, राजनीतिक व्यवस्था और खुला समाज होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हम संकट की स्थिति में आ जाएंगे।

…मगर महंगाई के गम पर पुराना राग

महंगाई दर 8.1 फीसदी पर पहुंचना चिंता का विषय है। हम इसे नीचे लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।
मुद्रास्फीति की दर बढ़ने के कारण भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
सीमेंट निर्माता अभी भी कीमतें घटा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह की वृध्दि देश की मुद्रास्फीति की दर ककी रफ्तार को और तेज ही करेगी।
मुद्रास्फीति की दर में नरमी आना कच्चे तेल और कमोडिटी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करता है।

एक भारतीय की आय अब हुई 30,000 रुपये सालाना से ज्यादा

भारत में प्रति व्यक्ति आय पहली बार 30,000 रुपये के स्तर को पार कर 2007-08 में 32,299 रुपये सालाना हो गई। यह बढ़ोतरी भारतीयों की बढ़ती क्रय शक्ति को दर्शाता है। सरकार द्वारा जारी संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कीमतों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय 12.3 प्रतिशत बढ़कर 32,299 रुपये हो गई है, जो पहले 29,642 रुपये थी।

कृषि ने दिया विकास दर को सहारा

2007-08 में आर्थिक विकास दर 9 फीसदी पहुंची, जबकि अनुमान था 8.7 फीसदी का

किसमें कितनी वृद्धि

कृषि क्षेत्र  – 4.5 फीसदी
विनिर्माण क्षेत्र –  8.8 फीसदी
परिवहन, संचार, होटल –  12 फीसदी
बिजली-गैस – 6.3 फीसदी
बीमा, बैंकिंग – 11.8 फीसदी

First Published - May 30, 2008 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट