facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

Middle Class Growth: साल 2030 तक जनसंख्या का 50 प्रतिशत होगा मध्य वर्ग!

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आज आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक में शेयर धारकों को यह जानकारी दी।

Last Updated- June 13, 2024 | 10:25 PM IST
Tata Sons Chairman N Chandrasekaran

देश का मध्य वर्ग साल 2030 तक जनसंख्या के लगभग 30 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत होने की उम्मीद है जिससे उपभोक्ता वर्ग में वृद्धि होगी, जो बहुत बड़ा अवसर है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आज आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक में शेयर धारकों को यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा युवा आबादी, तेजी से हो रहे शहरीकरण, खर्च करने योग्य आय में वृद्धि और बढ़ती आकांक्षाएं भारत में संपूर्ण एफएमसीजी क्षेत्र के लिए अच्छे संकेत हैं।

चंद्रशेखरन ने भू-राजनीतिक तनावों के कारण वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता पर प्रकाश डालते हुए अपना भाषण शुरू किया और कहा कि आपूर्ति श्रृंखलाओं को नया रूप देने वाले बढ़ते-राजनीतिक बदलावों, ऊर्जा सुरक्षा और परिवर्तन के रफ्तार पकड़े तथा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के मुख्यधारा में प्रवेश करने के कारण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य अस्थिर रहा है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आधारभूत पूर्वानुमान साल 2024 और 2025 के दौरान 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और भारत वित्त वर्ष 24 में 8.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के साथ मजबूत विकास बाजार बना रहेगा। उनका मानना है कि विकसित हो रहे व्यापक आर्थिक परिदृश्य के मार्गदर्शन और मूल्य सृजन के अवसरों के इस्तेमाल करने के मामले में टीसीपीएल अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि भारत का उपभोक्ता बाजार दीर्घकालिक संरचनात्मक अवसर प्रस्तुत करता है, जो जनसंख्या, बढ़ते मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण, बढ़ती प्रयोज्य आय तथा बढ़ती आकांक्षाओं से प्रेरित है।

उन्होंने कहा कि टाटा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भारतीय उपभोक्ता बाजार द्वारा प्रस्तुत इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने अपनी परिवर्तन यात्रा में मजबूत प्रगति की है और एक सर्वश्रेष्ठ एफएमसीजी कंपनी बन गई है तथा इसमें वित्त वर्ष 21 से नवोन्मेष राजस्व में पांच गुना वृद्धि नजर आई है।

First Published - June 13, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट