अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बजट के बाद 100 दिन के एजेंडे पर सचिवों के साथ मीटिंग

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है।

Published by
असित रंजन मिश्र   
Last Updated- July 02, 2024 | 11:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे पर काम को लेकर सचिवों के साथ बजट के बाद बैठक करेंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय द्वारा बजट प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। मंत्रालयों ने अपने 100 दिन के एजेंडे को भी अंतिम रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री के समक्ष इससे संबं​धित प्रजेंटेशन बजट के बाद होगा।

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है। इससे पहले 22 तारीख को आ​र्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा कि सरकार के शुरुआती 100​ दिन का एजेंडा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को गति देने की दृ​ष्टि से बहुत अ​धिक महत्त्वपूर्ण होगा। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय को भेजे ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं आया था। मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार में उनके 100 दिन 16 सितंबर को पूरे होंगे। उससे अगले दिन उनका जन्मदिन है। वह 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले महीने बताया था कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अपने 100 दिन के एजेंडे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत 150,000 महिलाओं को प्र​शिक्षण देगा। संचार मंत्रालय इस दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर विभागीय नियम लागू कर
सकता है।

First Published : July 2, 2024 | 10:32 PM IST