facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

KYC Standards: सरकार ने KYC मानकों के लिए समिति गठित की

सोमनाथन की अध्यक्षता वाली समिति एकसमान मानकों को अंतिम रूप देगी

Last Updated- February 26, 2024 | 11:19 PM IST
Nirmala- निर्मला सीतारमण

सरकार ने अपने ग्राहकों को जानें (केवाईसी) के एकसमान मानकों के लिए वित्त सचिव टीवी सोमानथन की अध्यक्षता में समिति गठित की है। यह समिति इस मुद्दे पर अपनी सिफारिशें देगी। दरअसल वित्तीय स्थायित्व और विकास परिषद (एफएसडीसी) ने एक दिन पहले ही एक समान केवीईसी का प्रस्ताव पेश किए जाने पर चर्चा की थी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘समिति गठित कर दी गई है और विभिन्न सरकारी विभाग व एफएसडीसी के सदस्य इसके सदस्य होंगे।’ समिति एफएसडीसी के सभी सदस्यों से केवाईसी मानदंडों पर विचार आमंत्रित करेगी। उदाहरण के तौर पर कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय सामान्य रूप से पहचान के लिए स्थायी पहचान संख्या (पैन) के इस्तेमाल पर अपने अनुभव साझा करेगा।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कंपनियों के लिए पैन को अपनाया है और इसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विभिन्न प्राधिकरणों के लिए केवाईसी की जरूरत अलग हो सकती है लेकिन यह सामान्य पहचान में मददगार हो सकती है।’

अधिकारी ने कहा कि यदि किसी निकाय या कंपनी को आगाह किया गया है तो इसकी सुरक्षा मजबूत करने के लिए तरीका होगा।

एफएसडीसी ने बीते सप्ताह हुई अपनी 28वीं बैठक में पूरे वित्तीय क्षेत्र के लिए एक समान केवाईसी मानदंडों और केवाईसी के आंकड़ों के परस्पर इस्तेमाल पर चर्चा की थी। परिषद ने वित्तीय क्षेत्र के लिए केवाईसी डिजिटिलाइज और आसान बनाने की रणनीति बनाने की वकालत की थी।

इस बैठक में वित्तीय क्षेत्र के लिए बढ़ती विनियामकीय जांच खासतौर पर पेटीएम पेमेंट बैंक में केवीईसी और अन्य मानदंडों के पालन नहीं करने के मुद्दे पर सख्ती को लेकर यह बैठक महत्त्वपूर्ण हो गई।

सरकार ने शीर्ष निकाय एफएसडीसी का गठन किया था। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करती हैं। इसके सदस्यों में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त सचिव और/ या आर्थिक मामलों विभाग के सचिव, वित्तीय सेवाओं विभाग के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के चेयरमैन, बीमा नियामक और विकास बोर्ड और उसके चेयरमैन, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण हैं।

एफएसडीसी सुपर विनियामक की तरह भूमिका निभाती है। इसके सदस्यों में वित्तीय नियामकों के सदस्य होते हैं। एफएसडीसी वित्तीय स्थायित्व, अंतर विनिमयन समन्वय आदि मुद्दों दर कार्य करती है।

First Published - February 26, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट