facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

कोटद्वार बनेगा विकास द्वार

Last Updated- December 05, 2022 | 9:24 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक विकास केन्द्र की स्थापना की जा रही है।


इस विकास केन्द्र में करीब 35 उद्योगों को प्लाट का आवंटन किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि सिगड़ी विकास केन्द्र में अभी तक कुल 115.88 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया जा चुका है। विकास केन्द्र की स्थापना के लिए सरकार ने किसानों से करीब 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है और करीब 30 एकड़ अपनी जमीन दी है।

परियोजना की कुल लागत 27 करोड़ रुपये है। सरकार इस क्षेत्र में बिजली, औषधि, टेक्सटाइल और कम्प्यूटर जैसे गैर-प्रदूषक उद्योगों की स्थापना पर खासतौर से ध्याद दे रही है। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीईएल यहां अपनी सहायक इकाई की स्थापना करने के लिए तैयार हो गई है।

यह विकास केन्द्र 90 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इसके दायरे में 4 गांव आते हैं। ये गांव किशनदेवपुर, जीदेवपुर, लोकमानीपुर और श्रीरामपुर हैं। इस केन्द्र के चालू होने पर यहां के करीब 150 परिवारों को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा। औद्योगिक क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि ‘यह पूरी तरह से पिछड़ा हुआ इलाका है और हमें उम्मीद है कि यहां विकास का रास्ता जल्द ही खुल सकेगा।’अधिकारी ने बताया कि यह इलाका बिजली की कमी, खस्ताहाल संपर्क और अन्य समस्याओं से जूझ रहा है, हालांकि सरकार अब यहां के विकास में तेजी लाने के लिए विशेष तौर से कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही 5.02 करोड़ रुपये की जमीन खरीद चुकी है। इसके अलावा कोटद्वार से सिगड़ी तक एक 40 फीट चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव भी है। इस सड़क को राज्य का लोक निर्माण विभाग तैयार करेगा।  सड़का का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।?इस विकास केन्द्र में जिन उद्योगों को प्लाट का आवंटन किया गया है उनमें सनबीम रेमिडीज, सूर्या इंटरप्राईजेज, हिंदुस्तान हैंडीक्राफ्ट, कॉटन क्राफ्ट, नियोकॉनसेप्ट इंटरप्राईजेज, जेपी इंटरनेशनल, ग्लोबल फैशन, श्री बालाजी हर्बल प्रोडक्ट्स प्रा लि, मानसरोवर एपेरल्स, एबीएस इंटरप्राईजेज, पूजा इंटरप्राइजेज और अन्य कंपनियां शामिल हैं।

First Published - April 14, 2008 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट