अर्थव्यवस्था

IPEF स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच का जून में होगा आयोजन, टॉप 100 कंपनियों का भी किया जाएगा ऐलान

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि छांटी गई कंपनियों को सिंगापुर में निवेशक मंच पर अपने उत्पाद दिखाने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- April 09, 2024 | 10:09 PM IST

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि 14 सदस्यों वाले इंडो पैसिफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पैरिटी (IPEF) की ओर से पहले स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच का आयोजन 5 और 6 जून को सिंगापुर में होगा।

आईपीईएफ के स्वच्छ अर्थव्यवस्था समझौते के तहत की जा रही पहल का मकसद निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र के बड़े निवेशकों, नवोन्मेषी स्टार्टअप उद्यमियों, आईपीईएफ के मंत्रियों के साथ अत्याधुनिक परियोजनाओं और सरकारी एजेंसियों को एक साथ लाना है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकार ने 5 और 6 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए घरेलू जलवायु तकनीकी उद्यमियों और कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है और आवेदनों का मूल्यांकन क्षेत्रीय और उद्योग विशेषज्ञ करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘शीर्ष 100 कंपनियों की घोषणा मई, 2024 की शुरुआत में की जाएगी और छांटी गयी कंपनियों को सिंगापुर में निवेशक मंच पर अपने उत्पाद दिखाने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।’

आईपीईएफ की शुरुआत मई, 2022 में की गई थी। इसमें 14 देश- ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, अमेरिका और वियतनाम शामिल हैं। यह इन देशों को मजबूत, टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

First Published : April 9, 2024 | 10:09 PM IST