facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

WEF Annual Meeting 2024: दावोस में पहले ही दिन लगभग 70 हजार करोड़ रुपये के हुए निवेश समझौते

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंडलों के साथ मुलाकात कर महाराष्ट्र में निवेश संबंधी चर्चा की।

Last Updated- January 17, 2024 | 7:51 PM IST
WEF Annual Meeting 2024: Investment agreements worth about Rs 70 thousand crore signed in Davos on the very first day

दावोस में विश्व आर्थिक परिषद (WEF) के पहले दिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में औद्योगिक निवेश के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। महाराष्ट्र सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम करते हुए दावोस यात्रा के पहले दिन लगभग 70 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंडलों के साथ मुलाकात कर महाराष्ट्र में निवेश संबंधी चर्चा की। सम्मेलन के पहले दिन संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य मंत्री अब्दुला बिन टौक और लुलू हायपर मार्केट के कार्यकारी निदेशक एम.ए. युसुफ अली ने मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की। शिंडलर इलेक्ट्रिक के अंतर्राष्ट्रीय कार्यान्वयन कार्यकारी तथा उपाध्यक्ष मनीष पंत के साथ भी चर्चा हुई। महाराष्ट्र में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र के बारे में बातचीत के साथ-साथ औद्योगिक संबंध मजबूत करने के बारे में प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा हुई।

बेल्जियम में एबी आई इन बेव बहुराष्ट्रीय पेय और मद्य निर्माता कंपनी के साथ महाराष्ट्र में निवेश के 600 करोड़ रुपयों (73 मिलियन डॉलर ) के समझौता ज्ञापन पर मुख्यमंत्री शिंदे की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस निवेश से राज्य में सैकड़ों की संख्या में रोजगार निर्माण होने में मदद होगी और ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए महाराष्ट्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा।‌

ओमान के उद्योग मंत्री एच.ई. कैर से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के साथ ओमान के डिजिटल परिवर्तन के विजन 2040 के लिए महाराष्ट्र किस प्रकार सहयोग कर सकेगा।

उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों दावोस सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम करते हुए पहले दिन लगभग 70 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें देश के सबसे बड़े निगमों में से एक बी.सी. जिंदल समूह के साथ राज्य में प्रस्तावित प्लांट के लिए 41 हजार करोड़ रुपये का सौदा शामिल है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण में पांच हजार नौकरियां पैदा करेगा।

राज्य की महाप्रिएट ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी प्रेडिक्शन के साथ चार हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना राज्य में नवीन एआई परियोजनाओं को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगी और देश के लिए अपनी तरह की पहली परियोजना होगी। इसके अलावा, लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

ये निवेश दावोस-2023 यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित 1.37 लाख करोड़ रुपये के एमओयू का लगभग आधा है, और इस वर्ष राज्य सरकार का लक्ष्य पिछले वर्ष के निवेश प्रस्ताव से दोगुना से अधिक प्राप्त करने का है।

इन हस्ताक्षर कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के अलावा उद्योग मंत्री उदय सामंत, भूषण गगरानी, बृजेश सिंह, हर्षदीप कांबले, विपिन शर्मा, अमोल शिंदे और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

शिंदे, वर्तमान में विश्व आर्थिक मंच की चार दिवसीय यात्रा पर दावोस में हैं। उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 3.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 17, 2024 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट