facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

चौथे पड़ाव पर भी नहीं रुकी महंगाई मेल

Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

सरकार हर मोर्चे पर लाल झंडी दिखा रही है, लेकिन महंगाई एक्सप्रेस सरकार के हर बैरियर को तोड़ती जा रही है।


26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान महंगाई दर 42 महीने के उच्चतम स्तर 7.61 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह महंगाई दर 7.57 फीसदी थी। इस सप्ताह में महंगाई एक्सप्रेस को रफ्तार देने में चाय, मसाले, फल, सब्जी और कुछ विनिर्मित उत्पादों का योगदान रहा।


चाय की कीमत में 11 फीसदी बढ़ोतरी हुई, फल एवं सब्जी में एक फीसदी, समुद्री मछली में दो फीसदी और मसाले एवं इलाइची की कीमत में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विनिर्मित वस्तुओं में सरसों तेल की कीमत में एक फीसदी एवं आयातित खाद्य तेल की कीमत में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह सीमेंट, एल्युमीनियम की सिल्ली और एल्युमीनियम से बने अन्य पदार्थ भी महंगे हुए।


नीति निर्माताओं को सख्त कदम उठाने चाहिए, भले ही इससे विकास की दर में मामूली गिरावट क्यों न आ जाए। अगर कुल मांग में कमी लाना आवश्यक है तो इसे आपको करना होगा।  हल्के उपाय करते हैं तो आप सफल नहीं होंगे। – बिमल जालान, पूर्व गवर्नर, रिजर्व बैंक


राज्यों के साथ मिलकर जमाखोरों को पकड़ेंगे।  – अश्वनी कुमार, उद्योग राज्यमंत्री


उचित तंत्र के बिना कम कीमतें ग्राहकों तक नहीं पहुंचेंगी।  – इस्पात उत्पादक कंपनिया


5 अप्रैल – 7.14 %
किसने लगाया टॉप गियर
खाद्यान्न, इस्पात, सीमेंट, कच्चा तेल


12 अप्रैल – 7.33 %
किसने लगाया टॉप गियर 
खाद्यान्न, इस्पात, सीमेंट, कच्चा तेल, मांस-मछली


19 अप्रैल – 7.57 %
किसने लगाया टॉप गियर
इस्पात, कच्चा तेल, मांस, चाय, चावल, दूध


26 अप्रैल – 7.61 %
किसने लगाया टॉप गियर
एल्युमीनियम, मछली, खाद्य तेल, सरसों तेल, चाय, फल, सब्जी, मसाले


ये ‘लाल झंडियां’ भी हुईं बेकार


खाद्य तेलों और स्टील के आयात शुल्क का खात्मा
चावल, गेहूं, दाल, खाद्य तेल, सीमेंट के निर्यात पर पाबंदी
स्टील के निर्यात पर मिली सुविधाएं वापस
सीमेंट, खाद्य तेल और खाद्यान्न का बड़े पैमाने पर आयात
जमाखोरों पर शिकंजा कसने के लिए छापामारी
कई राज्यों ने की स्टॉक की सीमा तय
आपात स्थिति के लिए 50 लाख टन खाद्यान्न का भंडारण
नकद आरक्षित अनुपात  बढ़ाकर 8.25 फीसदी की
चना, सोया तेल, रबड़ आलू वायदा  पर रोक
स्टील-सीमेंट कंपनियों को दाम कम करने पर मनाया

First Published - May 10, 2008 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट