facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

महंगाई 75 माह के निचले स्तर पर

मांस, सब्जियों और दालों की कीमतों में नरमी से खाद्य महंगाई 43 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

Last Updated- June 12, 2025 | 10:42 PM IST
जुलाई में थोक महंगाई 2.04 फीसदी पर, खाद्य कीमतों में नरमी से राहत WPI Inflation: Wholesale inflation at 2.04 percent in July, relief from softening food prices
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में खुदरा मुद्रास्फीति मई में और कम होकर 2.82 फीसदी पर आ गई। अप्रैल में खुदरा महंगाई 3.16 फीसदी थी। महंगाई में नरमी को अनुकूल आधार प्रभाव और सब्जियों की कीमतों में दो अंकों में गिरावट तथा बीते छह वर्षों में दालों की कीमतों में सर्वाधिक गिरावट से बल मिला है। महंगाई में कमी आने से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति को अब अपनी अगली बैठक में दरों पर यथास्थिति बरकरार रखने में मदद मिलेगी। पिछली बार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में इतनी नरमी फरवरी 2019 में देखने को मिली थी, उस वक्त महंगाई 2.57 फीसदी पर आ गई थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा आज जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मई में समग्र खाद्य महंगाई 43 महीने के निचले स्तर पर आकर 0.99 फीसदी हो गई है, जो अप्रैल में 1.78 फीसदी थी। इसे मुख्य तौर पर एक साल पहले के मुकाबले सब्जियों की कीमतों में 13.7 फीसदी और दालों की कीमतों में 8.23 फीसदी की गिरावट से बल मिला है। सीपीआई में 7.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले मसाले और मांस की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। समीक्षाधीन अवधि में मसालों की कीमतों में 2.82 फीसदी और मांस की कीमतों में 0.39 फीसदी की कमी आई है।

इसके अलावा, खाद्य टोकरी में अंडे (0.64 फीसदी) और चीनी (4.09 फीसदी) जैसे अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की गति भी मई में सुस्त पड़ गई। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इसके अलावा खाद्य तेलों की कीमतों में 17.9 फीसदी की अधिक तेजी चिंतनीय है, जो मार्च 2022 के बाद से नहीं देखी गई, जब रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। इस कारण लगातार सातवें महीने महंगाई दर दो अंकों में बरकरार रही। हालांकि, फलों की कीमतों में गिरावट आई मगर इनमें 12.7 फीसदी की वृद्धि हुई, जो कई महीनों में पांचवीं दो अंकों की वृद्धि है।

रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा, ‘खाद्य तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि चिंता का कारण बनी है। इसका प्रमुख कारण तिलहन की बोआई में कमी, वैश्विक कीमतों में वृद्धि और इस क्षेत्र में भारत की आयात पर निर्भरता है। हाल ही में सरकार द्वारा आयातित कच्चे तेलों पर बुनियादी सीमा शुल्क को कम करने के कदम से आगे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।’

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जून में मॉनसून के रुकने के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ सकती हैं। भले ही मॉनसून समय से पहले आ गया था, लेकिन आगे चलकर फसल की पैदावार में अनुकूल वृद्धि होने के लिए अस्थायी और स्थानिक वितरण भी जरूरी है क्योंकि कम समय में होने वाली अधिक बारिश से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और इसलिए इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

अस्थिर खाद्य और ईंधन शामिल नहीं किए जाने वाले मुख्य मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 4.2 फीसदी हो गई, जो अक्टूबर 2023 के बाद से सर्वाधिक है। इससे अर्थव्यवस्था में स्थित मांग की स्थिति का संकेत मिला है। हालांकि, ईंधन की कीमतों में 2.78 फीसदी तक की कमी आई है, लेकिन यह अगस्त 2023 के बाद नहीं देखे गए स्तर पर बढ़ गई।

मई में व्यक्तिगत देखभाल (13.5 फीसदी), स्वास्थ्य (4.34 फीसदी) और परिवहन (3.85 फीसदी) जैसी सेवाएं महंगी हुई है, जबकि मनोरंजन (2.45 फीसदी) और घरेलू सेवाएं (2 फीसदी) तक सस्ती हुई है। आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में 2.59 फीसदी और शहरी भारत में 3.07 फीसदी खुदरा कीमतें बढ़ी हैं।

First Published - June 12, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट