facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

भारत की सॉवरिन रेटिंग घटने के आसार कम, सुधार जारी रहने की उम्मीद: S&P

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि जब तक कि भारत की राजकोषीय स्थिति में कोई गंभीर गिरावट नहीं आती है, तब तक ऐसा नहीं होगा।

Last Updated- July 27, 2024 | 11:21 AM IST
IPEF

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत की सॉवरिन रेटिंग घटाए जाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैंं। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि जब तक कि भारत की राजकोषीय स्थिति में कोई गंभीर गिरावट नहीं आती है, तब तक ऐसा नहीं होगा।

साल के मध्य में आए एशिया प्रशांत सॉवरिन रेटिंग पर अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा, ‘हमारे राजकोषीय और ऋण संबंधी आकलन फिलहाल भारत पर हमारी रेटिंग के लिए कमजोर समर्थन कर रहे हैं। हालांकि जब तक राजकोषीय स्थिति में कोई गंभीर गिरावट नहीं आती है, हमें नहीं लगता कि भारत की सॉवरिन रेटिंग इन्वेस्टमेंट ग्रेड से नीचे गिरेगी।’

एसऐंडपी ने कहा कि हाल के संसदीय चुनाव के परिणामों से भारत के राजकोषीय सुधारों पर कोई बड़ा नकारात्मक असर पड़ने के आसार नहीं है। इसमें कहा गया है, ‘देश का कर राजस्व 10 साल से ज्यादा के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बढ़े हुए राजस्व से सरकार को सरकारी निवेश को सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 4 फीसदी तक बढ़ाने में मदद मिली है, जो 10 साल से ज्यादा समय का उच्चतम स्तर है। हम उम्मीद करते हैं कि नई भाजपा सरकार यह सुधार जारी रखेगी, भले ही उसे संसद में पूर्ण बहुमत नहीं है।’

एसऐंडपी ने कहा है कि अगले 2 से 3 साल में कर राजस्व बढ़ने से घाटे में कमी आ सकती है। इसमें कहा गया है, ‘अगर भारत का राजकोषीय घाटा उल्लेखनीय रूप से कम होता है तो हम भारत की रेटिंग बढ़ा सकते हैं।’

बहरहाल एसऐंडपी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर देश की संस्थागत क्षमता कम होती है और टिकाऊ सार्वजनिक वित्त बरकरार रखने की राजनीतिक प्रतिबद्धता में कमी आती है तो वह नजरिया घटाकर स्थिर कर सकता है।

First Published - July 26, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट