facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

भारत का ताइवान से हाई-टेक आयात करने पर जोर, चीन से तनाव बढ़ने का दिखा असर

Last Updated- April 11, 2023 | 10:47 PM IST
Cathay Cargo

भारत ताइवान से दूरसंचार उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों (electronic components) का आयात बढ़ाने पर जोर दे रहा है। ऐसा लगता है कि संबंध तनावपूर्ण होने के कारण चीन पर निर्भरता कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत को होने वाले दूरसंचार उपकरणओं (telecom instruments) के आयात में ताइवान की हिस्सेदारी अप्रैल-फरवरी, 2023 में 9 फीसदी थी जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 2.3 फीसदी थी। हालांकि इस अवधि के दौरान चीन से हाई टेक वस्तुओं का आयात जारी रहा और इसकी हिस्सेदारी 45.8 फीसदी से घटकर 43 फीसदी हो गई।

चीन से दूरसंचार उपकरणों का आयात महज 0.8 फीसदी बढ़ा जबकि ताइवान से आयात 57 फीसदी बढ़ा। ताइवान की हिस्सेदारी बढ़ना महत्त्वपूर्ण था। इसका कारण यह है कि इस अवधि के दौरान भारत के कुल दूरसंचार उपकरणों का आयात 7.5 फीसदी बढ़ा।

इसी तरह अप्रैल-जनवरी के दौरान भारत में दूरसंचार उपकरणों के आयात में ताइवान की हिस्सेदारी सालाना आधार पर दोगुनी बढ़कर 6 फीसदी हो गई जबकि चीन की हिस्सेदारी करीब 14 फीसदी कम होकर 32.8 फीसदी हो गई।

मूल्य के संदर्भ में भारत को चीन से होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों का आयात 29 फीसदी कम हुआ और यह 7.4 अरब डॉलर का हुआ था। हालांकि ताइवान से होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों का आयात बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गया। भारत को ताइवान से होने वाला कुल आयात अप्रैल-फरवरी में 34 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गया। हालांकि इस अवधि के दौरान चीन से आयात भी 6.2 फीसदी बढ़ा। लेकिन, भारत के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी इस अवधि के दौरान 15.5 फीसदी से गिरकर 13.8 फीसदी हो गई।

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण भारत के वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात पर दबाव बढ़ा है। केंद्र सरकार गैर जरूरी और आयात के विकल्पों पर प्रतिबंध लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। चीन से सीमा पर तनाव बढ़ने और आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने के कारण भारत हाई टेक वस्तुओं के आयात के लिए ताइवान पर अधिक आश्रित हो रहा है। ताइवान से अप्रैल-फरवरी के दौरान दो वस्तुओं मोबाइल डिस्प्ले स्क्रीन (94.9 करोड़ डॉलर) और मोनोलिथिकल इंटीग्रेटिड सर्किट्स या चिप (85.3 करोड़ डॉलर) का आयात हुआ।

First Published - April 11, 2023 | 6:43 PM IST

संबंधित पोस्ट