facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

2031 तक भारत दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2060 तक बन सकता है सबसे बड़ी: RBI डिप्टी गवर्नर

उन्होंने कहा कि 2060 तक भारत में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है।

Last Updated- July 12, 2024 | 11:49 PM IST
GDP Growth

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्र ने कहा कि भारत की आंतरिक शक्तियों व लक्ष्य हासिल करने की आकांक्षा के संकल्प को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत 2048 के बजाय 2031 तक ही दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने कहा कि 2060 तक भारत में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में 9 जुलाई को दिए गए भाषण में उन्होंने कहा, ‘अंतर्निहित शक्तियों को देखते हुए यह कल्पना की जा सकती है कि भारत अगले दशक में 2031 तक ही विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, 2048 तक वक्त नहीं लगेगा और 2060 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।’ उनका यह भाषण रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर शुक्रवार को डाला गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए भी वृहद आर्थिक नीति और वित्तीय स्थिरता सकारात्मक दिशा में है। उन्होंने कहा, ‘भारत में महंगाई दर की चाल को वैश्विक महंगाई दर के मुताबिक करने की जरूरत है, जिससे रुपये के आंतरिक और बाहरी मूल्य को संरक्षित किया जा सके। इससे रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की जमीन तैयार होगी और आने वाले कल के विश्व के आर्थिक पॉवरहाउस के रूप में भारत उभर सकेगा।’

पात्र ने कहा कि त्वरित मौद्रिक नीति कार्रवाई और आपूर्ति संबंधी उठाए गए कदमों के कारण महंगाई दर 4 प्रतिशत के तय लक्ष्य के आसपास आई है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने 2024-25 में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत वित्त वर्ष 2025-26 में 4.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

उन्होंने कहा कि कीमतों में स्थिरता मौद्रिक नीति का सबसे शानदार योगदान है, जिससे दीर्घावधि के हिसाब से वृद्धि की नींव मजबूत की जा सकती है। पात्र ने आगे कहा, ‘मौद्रिक नीति को कुछ नियम के मुताबिक संचालित किया जाना चाहिए, जो जिससे समय के साथ लक्ष्य हासिल हो सकें। इसके बजाय अगर कम अवधि के लाभ के हिसाब से इसे संचालित किया जाता है तो यह अंततः लक्ष्य से भटक जाएगी। अल्पावधि के हिसाब से वृद्धि की तलाश में महंगाई दर को ऐसे स्तर पर बढ़ने दिया जा सकता है, जो वृद्धि के लिए हानिकारक है।’

First Published - July 12, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट