facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

सीतारमण ने जताया भरोसा — अमेरिका-EU से जल्द होगा व्यापार समझौता, निर्यातकों को मिलेगी पूरी सहायता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते जल्द पूरे होंगे और निर्यातकों को हरसंभव सरकारी सहायता मिलती रहेगी।

Last Updated- June 24, 2025 | 10:39 PM IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | फाइल फोटो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार करार जल्द पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बीच निर्यातकों को सरकार से हरसंभव सहायता मिलने का भरोसा दिलाया।

नई दिल्ली में आयोजित एक्जिम बैंक के व्यापार सम्मलेन 2025 में सीतारमण ने कहा, ‘अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। अब अधिक मुक्त व्यापार समझौते करने पर जोर दिया जा रहा है।’

देश के निर्यात का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कुल निर्यात एक साल पहले के मुकाबले 6 फीसदी बढ़कर 825 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने कहा, ‘यह साल 2013-14 के 466 अरब डॉलर के मुकाबले बड़ी उपलब्धि है।’

सीतारमण ने भारतीय निर्यातकों के साहस और दृढ़ता की भी सराहना की और चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थितियों के बावजूद उनकी लगातार सफलता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय निर्यातकों की सराहना करती हूं कि वे ऐसे प्रयास कर रहे हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं तथा उन्हें सही मायने में सफलता भी मिल रही है। इसलिए, मैं आज सभी निर्यातकों को बधाई देती हूं, जिन्हें पुरस्कार मिल रहे हैं और जो पुरस्कार नहीं पा सके हैं वे भी विपरीत परिस्थितियों में अपने धैर्य से इसमें सफल हो रहे हैं।’ सीतारमण ने सभी निर्यातकों को सरकार से लगातार मदद मिलने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि सरकार से सभी जरूरी मदद मिलेगी क्योंकि हमें अभी और ज्यादा करने की जरूरत है।’

सीतारमण ने कहा कि वैश्विक व्यापार में गिरावट आ रही है और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) तथा विश्व बैंक ने भी इसमें गिरावट का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा, ‘व्यापार में वैश्विक वृद्धि प्रभावित हुई है और भारतीय निर्यातक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डटे हुए हैं।’

First Published - June 24, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट