facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

भारत का Tesla को इंपोर्ट टैक्स पर छूट देने का कोई विचार नहीं: पीयूष गोयल

टेस्ला के एक्जिक्यूटिव ने देश में वाहन और बैटरी बनाने के लिए कारखाने स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए मई में भारत का दौरा किया था।

Last Updated- September 13, 2023 | 8:59 PM IST
चीनी निवेश पर सरकार के रुख में बदलाव नहीं, इकनॉमिक सर्वे एक स्वतंत्र रिपोर्ट: पीयूष गोयल, No rethinking on support for Chinese for investments in India: Piyush Goyal

लोग भारत में टेस्ला (Tesla) के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए कोई विशेष टैक्स छूट नहीं होगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि सभी ऑटोमोटिव कंपनियों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। यह घोषणा ऐसी अफवाहों के बाद आई है कि सरकार लोकल स्तर पर वाहन बनाने वाले कार निर्माताओं को टैक्स में छूट ऑफर कर सकती है।

गोयल ने जोर देकर कहा, “बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा। हम एक ऐसी सरकार हैं जो सभी को समान अवसर प्रदान करती है।” “हम सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद एक नीति बनाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ला पहले से ही बड़ी मात्रा में भारतीय ऑटो पार्ट्स खरीदता है। गोयल ने कहा कि भारत से आयात का वॉल्यूम टेस्ला द्वारा पिछले साल आयात किए गए 1 बिलियन डॉलर वैल्यू के ऑटो पार्ट्स से लगभग दोगुना होने की उम्मीद है।

गोयल ने कहा, “टेस्ला ने पिछले साल भारत से 1 अरब डॉलर के पार्ट्स खरीदे थे। इस साल उनकी योजना 1.7 अरब डॉलर से 1.9 अरब डॉलर के बीच आयात करने की है।” “मुझे यकीन है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भविष्य हैं, और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे आकर्षित करने के लिए हमें काम करना चाहिए।”

भारत में टेस्ला की दिलचस्पी नई नहीं है; वे देश में किफायती ईवी बनाने के बारे में सरकार से बात कर रहे हैं। भारत पर यह नया फोकस मोदी की हाल की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक मीटिंग के बाद आया है।

मस्क ने उस मीटिंग के दौरान कहा था, “मुझे विश्वास है कि टेस्ला जल्द से जल्द भारत में खुद को स्थापित कर लेगी।”

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ऑफिस और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं, और वे टेस्ला द्वारा भारत में लोकल प्रोडक्शन और सप्लाई चेम ऑपरेशन शुरू करने को लेकर आशान्वित हैं। यदि यह योजना वास्तविकता बन जाती है, तो यह सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल को काफी मदद कर सकती है।

टेस्ला के एक्जिक्यूटिव ने देश में वाहन और बैटरी बनाने के लिए कारखाने स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए मई में भारत का दौरा किया था।

शुरुआत में, टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर 100% आयात टैक्स में कटौती का अनुरोध करके 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहता था। हालांकि, टेस्ला और भारतीय अधिकारियों के बीच बातचीत तब रुक गई जब यह सुझाव दिया गया कि टेस्ला को पहले लोकल स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार होना चाहिए।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने पहले 13 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि टेक्सास स्थित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने बैटरी सप्लायर को भारत में बैटरी उत्पादन यूनिट स्थापित करने के बारे में भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू करने के लिए कहा था। टेस्ला के प्रमुख सप्लायर पैनासोनिक एनर्जी ने भी देश में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने की संभावना पर चर्चा करने के लिए सरकार से संपर्क किया है।

First Published - September 13, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट