facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

India exports: टॉप 10 में से चार देशों को निर्यात गिरा

दिसंबर में भारत के निर्यात में 1% की गिरावट, आयात में 4.9% की वृद्धि

Last Updated- January 17, 2025 | 11:05 PM IST
वस्तुओं का निर्यात दूसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान Exports of goods are estimated to increase by 4.2 percent to $ 111.7 billion in the second quarter

भारत के शीर्ष 10 में से चार निर्यात गंतव्यों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), नीदरलैंड, चीन और सिंगापुर को दिसंबर में भेजे जाने वाली खेप में गिरावट आई है। वाणिज्य मंत्रालय के आ्रंकड़ों के अनुसार इससे दिसंबर में भारत का कुल वस्तु निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 38 अरब डॉलर हो गया।

चीन को होने वाले निर्यात में सर्वाधिक 26.15 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद नीदरलैंड को वस्तु निर्यात में 25.89 प्रतिशत, यूएई को 23 प्रतिशत और सिंगापुर को निर्यात में 10.95 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी तरफ निर्यात वृद्धि वाले देशों में अमेरिका (8.49 प्रतिशत), ब्रिटेन (6.13 प्रतिशत), सऊदी अरब (50.46 प्रतिशत), बांग्लादेश (33.58 प्रतिशत), जर्मनी (3.85 प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया (45.86 प्रतिशत) शामिल हैं। भारत के लिए निर्यात का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका कायम रहा। इसके बाद दिसंबर में गिरावट आने के बावजूद निर्यात किए जाने वाले प्रमुख देश यूएई और नीदरलैंड थे। दिसंबर में भारत से कुल निर्यात मूल्य में इन 10 देशों को भेजे गए सामान की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी।

आयात में उछाल

दिसंबर में भारत में होने वाला कुल आयात 4.9 प्रतिशत बढ़कर 59.95 अरब डॉलर हो गया। भारत के शीर्ष 10 आयातक देशों में से पांच देशों से आयात में उछाल आया। इन पांच आयातक देशों में चीन, रूस, इराक, स्विट्जरलैंड और अमेरिका हैं। दिसंबर में स्विट्जरलैंड से होने वाले आयात में सबसे अधिक 85.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह वृद्धि मुख्य तौर पर सोने के आयात के कारण हुई थी। आंकड़ों के अनुसार इसके बाद अमेरिका (9.88 प्रतिशत), चीन (9.14 प्रतिशत), इराक (3.72 प्रतिशत) और रूस (0.96 प्रतिशत) से आयात में बढ़त हुई।

हालांकि कुछ देशों पर भारत की आयात पर निर्भरता कम हुई। आयात कम होने वाले देशों में यूएई (-2.97 प्रतिशत), सऊदी अरब (-15.49 प्रतिशत), इंडोनेशिया (-19.68 प्रतिशत), दक्षिण कोरिया (-9.28 प्रतिशत) और सिंगापुर (-17.38 प्रतिशत) थे। भारत के वस्तु आयात में इन 10 देशों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत से अधिक थी।

First Published - January 17, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट