facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछाल

India China trade: भारत का अगस्त में चीन को निर्यात 22.4 प्रतिशत गिरा

India China trade: भारत के लिए निर्यात का चीन पांचवां सबसे बड़ा बाजार है।

Last Updated- September 19, 2024 | 9:41 PM IST
China India

भारत से विभिन्न देशों की तुलना में चीन को निर्यात तेजी से घटा है। चीन में व्यापक आर्थिक सुस्ती के कारण भारत से होने वाला निर्यात प्रभावित हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार भारत से चीन को निर्यात अगस्त में 22.4 फीसदी गिरकर एक अरब डॉलर हो गया जबकि इस अवधि में देश का कुल निर्यात 9 फीसदी गिरकर 34.7 अरब डॉलर रह गया। भारत के लिए निर्यात का चीन पांचवां सबसे बड़ा बाजार है।

दूसरी तरफ, आयात के मामले में चीन पर निर्भरता कायम रही। भारत का सबसे बड़ा आयात साझेदार चीन ही रहा। आंकड़ों के अनुसार चीन से आयात सालाना आधार पर 15.5 फीसदी बढ़कर 10.8 अरब डॉलर हो गया। हालांकि अगस्त का विस्तृत आंकड़ा तत्काल उपलब्ध नहीं था लेकिन बीते महीनों के रुझानों से जानकारी मिलती है कि चीन को निर्यात के मामले में लौह अयस्क, समुद्री उत्पादों, तांबा, खाद्य उत्पादों आदि का ही दबदबा था।

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने मंगलवार को बताया कि मांग कम आने के अलावा भूराजनीतिक व लॉजिस्टिक्स संबंधित चुनौतियों के अलावा चीन में भारी आर्थिक सुस्ती का भी वस्तु निर्यात पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। इससे पेट्रोलियम के दाम भी काफी कम हुए हैं। जहां तक चीन से आयात का संबंध है तो वहां से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कल पुर्जे, औद्योगिक मशीनरी, आईटी हार्डवेयर, ऑर्गेनिक रसायन और अन्य सामान मंगाए जाते हैं।

अगस्त में निर्यात के शीर्ष के 10 गंतव्यों में से छह में गिरावट आई। इनमें अमेरिका (6.29 फीसदी), संयुक्त अरब अमीरात (2.39 फीसदी), चीन (22.44 फीसदी), सिंगापुर (-39.25 फीसदी), बांग्लादेश (27.85 फीसदी) और ऑस्ट्रेलिया (-24.05 फीसदी) शामिल हैं।

अगस्त में भारत से हुए कुल निर्यात में इन शीर्ष 10 देशों की हिस्सेदारी 68 फीसदी थी। भारत के निर्यात का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका बना रहा। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), नीदरलैंड और यूनाइटेड किंगडम (यूके) थे। भारत के शीर्ष 10 आयात साझेदार चीन, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इराक, सऊदी अरब, इंडानेशिया, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर हैं। अगस्त में इन देशों के अलावा शेष देशों से आयात बढ़ा है।

इन शीर्ष देशों से भारत मुख्य तौर पर कच्चे तेल के आयात के लिए निर्भर है। इसलिए आयात में कमी मुख्य तौर पर पेट्रोलियम के दामों में गिरावट के कारण आई थी। अगस्त में भारत का कुल आयात सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 64.3 अरब डॉलर हो गया। इस महीने में सोने का आयात दोगुना होने के कारण अधिक आयात हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि स्विट्जरलैंड से आयात 80 फीसदी बढ़कर 3.9 अरब डॉलर हो गया, जहां से प्रमुख तौर पर सोने का आयात होता है।

First Published - September 19, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट