facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

बिजली उत्पादन और रेल माल ढुलाई में बढ़ोतरी

Last Updated- December 11, 2022 | 10:44 PM IST

देश में बिजली उत्पादन की मात्रा के साथ-साथ भारतीय रेलवे द्वारा सामान की माल ढुलाई सहित कई साप्ताहिक आर्थिक संकेतकों में तेजी देखने को मिली। साप्ताहिक बिजली उत्पादन, दिन के आंकड़ों की रिपोर्टिंग के आधार पर लगभग दो महीने में सबसे अधिक था। देश भर में बिजली कंपनियों ने 19 दिसंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान औसतन 367.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो एक सप्ताह पहले की के 359.6 करोड़ यूनिट से 2 प्रतिशत अधिक है।
ताजा हफ्ते में बिजली उत्पादन, 2019 के इसी सप्ताह की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक था और 2020 में इसी सप्ताह के उत्पादन की तुलना में 5.2 प्रतिशत अधिक था।
भारतीय रेल ने ताजा हफ्ते में माल ढुलाई में सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक सप्ताह पहले वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही थी। माल ढुलाई से होने वाली कमाई में पहले के 11 फीसदी की तुलना में 9.6 फीसदी की वृद्धि हुई। 2020 में महामारी की शुरुआत होने से पहले की तुलना अब कार्यस्थलों पर जाने वालों की तादाद 3.9 फीसदी अधिक थी। सर्च इंजन गूगल, अनाम लोकेशन डेटा के आधार पर गतिविधियों से जुड़े आंकड़े का मिलान करता है।
रिटेल स्टोर और मनोरंजन वाली जगहों पर जाने वालों की तादाद पहले हफ्ते की तुलना में अधिक रही। आवश्यक खरीदारी मामूली रूप से कम थी लेकिन अब भी यह 2020 केशुरुआती हिस्से की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक है।
बिज़नेस स्टैंडर्ड भी नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन का जायजा लेता है। यह उत्सर्जन औद्योगिक गतिविधियों और वाहनों से आता है। उत्सर्जन की अधिक संख्या अधिक गतिविधि की ओर इशारा करती है। दिल्ली का उत्सर्जन 2019 की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक था। यह एक सप्ताह पहले की तुलना में अधिक है। बांद्रा इलाके के आंकड़ों के आधार पर मुंबई का उत्सर्जन कम रहा है।
वैश्विक लोकेशन प्रौद्योगिकी कंपनी टॉमटॉम इंटरनैशनल के डेटा से पता चलता है कि यातायात क्रिसमस की छुट्टियों और साल के अंत की वजह से कम है। वर्ष 2019 की तुलना में मुंबई का यातायात 31 फीसदी कम और नई दिल्ली का यातायात 20 फीसदी कम रहा। एक सप्ताह पहले दोनों शहरों में यातायात ज्यादा था।
बिज़नेस स्टैंडर्ड इन साप्ताहिक संकेतकों का जायजा यह अंदाजा लगाने के लिए करता है कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन कैसा है। आधिकारिक वृहद आर्थिक डेटा अक्सर अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं। वैश्विक स्तर पर भी विश्लेषक इसी तरह के संकेतकों पर नजर रख रहे हैं। इससे उन्हें जमीनी स्तर की स्थिति समझने में मदद मिलती है क्योंकि विभिन्न देश कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध लगा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर फ्रांस और जर्मनी ने ओमीक्रोन संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं। गूगल डेटा एक अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं। ताजा आंकड़े 16 दिसंबर के हैं। अन्य सभी आंकड़े रविवार, 19 दिसंबर के हैं।

First Published - December 20, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट