facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

कम या जीरो एडवांस टैक्स देने वालों पर सख्ती, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

आयकर विभाग को करीब 25 लाख मामलों का पता चला है जिनमें अच्छी खासी आय वाले करदाताओं ने अग्रिम कर नहीं चुकाया या पिछले वित्त वर्ष में कम टैक्स भरा

Last Updated- September 04, 2023 | 10:08 PM IST
Income Tax

आयकर विभाग ने शून्य या कम अग्रिम कर भरने वाले 3 से 5 लाख करदाताओं को अप्रैल से अगस्त के बीच नोटिस भेजे हैं। विभाग ने पिछले वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए महत्त्वपूर्ण लेनदेन के आंकड़े खंगालने के बाद ये नोटिस जारी किए हैं।

आयकर विभाग के विश्लेषण में करीब 25 लाख मामलों का पता चला है जिनमें अच्छी खासी आय वाले या कीमती सामान खरीदने वाले करदाताओं ने अग्रिम कर नहीं चुकाया या पिछले वित्त वर्ष में कम कर भरा।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अ​धिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कई मामलों में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भरे गए अग्रिम कर से पता चलता है कि करदाताओं ने जितनी महंगी खरीदारी की, उसकी तुलना में काफी कम कर चुकाया। इससे गड़बड़ी का पता चलता है।

आयकर विभाग ने यह कदम अग्रिम कर की दूसरी किस्त भरे जाने से पहले उठाया है। दूसरी किस्त 15 सितंबर तक चुकाई जानी है।

सूत्रों ने कहा कि पिछले 3-4 साल में करदाता अग्रिम कर चुकाने से बचते दिखे हैं। ऐसे अ​भियान से करदाताओं को कर वंचना से रोकने में मदद मिलेगी।

किसी भी वित्त वर्ष में अग्रिम कर का भुगतान चार किस्तों – जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च में किया जाता है। करदाता अपनी अनुमानित आय के हिसाब से अग्रिम कर भरते हैं और इससे विभाग को आने वाले महीनों में संभावित कर संग्रह का अनुमान लगाने में मदद मिलती है।

आम तौर पर कुल कर देनदारी का 15 फीसदी कर जून में, 45 फीसदी सितंबर तक, 75 फीसदी दिसंबर तक चुका दिया जाता है और मार्च में पूरा कर भर दिया जाता है।

अप्रैल से जुलाई के बीच सकल कर प्रा​प्तियां केवल 2.8 फीसदी बढ़ी है और शुद्ध कर राजस्व में करीब 13 फीसदी की कमी देखी गई। ऐसे में सरकार प्रत्यक्ष कर में आ रही कमी की खा​मियों को दूर करने की संभावना तलाश रही है।

ईवाई इंडिया में नैशनल टैक्स लीडर सुधीर कपाड़िया ने कहा, ‘इस कदम से कर प्राप्तियों में तेजी आएगी और संबं​धित करदाता को समय पर कर भुगतान करने के लिए आगाह भी किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘महंगी खरीदारी के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद विभाग स्थायी खाता संख्या (पैन) बताकर की गई खरीदारी के ​एवज में संभावित कर योग्य आय की वसूली कर सकता है। ऐसा भी हो सकता है करदाताओं द्वारा पहली किस्त में कम अग्रिम कर का भुगतान होने के बाद कर विभाग उन्हें नोटिस भेजकर प्रेरित करे कि वह समय पर और समुचित रा​शि का अग्रिम कर चुकाएं।’

जिन मामलों में नोटिस भेजे गए हैं, उनमें से फार्मा, स्वास्थ्य सेवा, रसायन जैसे क्षेत्रों से जुड़े कुछ करदाताओं की वित्त वर्ष 2023 में आय अच्छी-खासी रही थी लेकिन उनकी अनुमानित आय अपेक्षाकृत कम दिखाई गई और पहली किस्त में अग्रिम कर भी बहुत कम चुकाया गया।

उन करदाताओं को भी नोटिस भेजे गए हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष में शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाया है और महंगी अचल संप​त्तियां, वाहन, फार्म हाउस आदि खरीदे हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म चोकसी ऐंड चोकसी में वरिष्ठ पार्टनर मितिल चोकसी ने कहा, ‘इसकी कई वजह हो सकती हैं जैसे रुपये में नरमी, मुद्रास्फीति, ब्याज पर अधिक खर्च और कुल उच्च लागत। इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष के लिए अनुमानित आय कम रहती है। वित्तीय सेवा क्षेत्र में इस तरह की ​स्थिति हो सकती है, जहां बैंकों ने पिछले साल की तुलना में कम शुद्ध ब्याज आय का अनुमान लगाया हो।’

First Published - September 4, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट