अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 2022 के भारत के जीडीपी की वृद्धि अनुमान में बदलाव कर 8.2 प्रतिशत से कम कर सकता है। भारत, नेपाल और भूटान के आईएमएफ के सीनियर रेजिडेंट रिप्रजेंटेटिव लुई ई ब्रेउर ने कहा कि आज भारत की वृद्धि का अनुमान 8.2 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अगले संशोधन में इसे घटाकर 8.2 प्रतिशत से नीचे किया जा सकता है, इस पर काम चल रहा है। पिछली तिमाहियों में मूल रूप से अनुमानित वृद्धि दर की तुलना में वृद्धि दर कम रही है।