facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

कम दरों से 4 लाख करोड़ रुपये सालाना जीएसटी का नुकसान

Last Updated- December 12, 2022 | 8:51 AM IST

एनके सिंह की अध्यक्षता में बने 15वें वित्त आयोग ने सुझाव दिया है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर के ढांचे को एक मानक दर में विलय किया जाना चाहिए और जीएसटी को तीन दरों के ढांचे के मुताबिक तर्कसंगत बनाया जाना चाहिए, जिसमें 5 मेरिट दरें और 28-30 प्रतिशत डी-मेरिट दरें हो सकती हैं।  अर्थशास्त्रियों व विपक्ष की ओर से यह लंबे समय से मांग रही है और अब आयोग ने इसकी सिफारिश की है।
15वें वित्त आयोग के हवाले से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आकलन में पाया है कि जीएसटी के तहत प्रभावी कर की दरें 11.8 प्रतिशत हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक के 11.6 प्रतिशत अनुमान के नजदीक है। यह 14 प्रतिशत औसत राजस्व तटस्थ दर (आरएनएआर) से बहुत कम है, जो मूल्यवर्धित कर से जीएसटी के दौर में जाने और बगैर किसी राजस्व नुकसान के सामान्य कामकाज बनाए रखने के लिए जरूरी था।
जीएसटी से जीडीपी के 7.1 प्रतिशत के बराबर राजस्व सृजन की क्षमता है, जबकि मौजूदा राजस्व जीडीपी का 5.1 प्रतिशत आया है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसे में राजस्व का अंतर जीडीपी के 2 प्रतिशत के बराबर है, जो बहुत ज्यादा है।
मौजूदा स्तर पर मोटे तौर पर इससे 4 लाख करोड़ रुपये की राजस्व हानि हो रही है। अगर इस आंकड़े को तुलनात्मक रूप से देखें तो केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से 4.31 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया था।जीएसटी के पहले की अवधि (2016-17) में जीएसटी के तहत समाहित किया गया राजस्व जीडीपी के 6.3 प्रतिशत के बराबर था, जो अभी जीएसटी से आ रहे राजस्व से ज्यादा है।  आयोग ने पाया कि जीएसटी रिटर्न (जीएसटीएन) और नैशनल एकाउंट्स (राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय) के आंकड़ों में विसंगतियां हैं। वित्त वर्ष 19 में जीएसटीआर-3बी रिटर्न से आपूर्ति का मूल्य 652 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि अर्थवव्यवस्था में आउटपुट का कुल मूल्य 348 लाख करोड़ रुपये है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘अगर करयोग्य बाहरी आपूर्ति जीएसटीआर-3बी के आंकड़ों के मुताबिक बेहतर रहती है तो प्रभावी जीएसटी की दरें 6.1 प्रतिशत होंगी, जो जीएसटीआर-1 रिटर्न की प्रभावी दरों से बहुत कम है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटीआर 3-बी के मुताबिक कर योग्य मूल्य और कर भुगतान के बीच कोई स्थापित स्थिरता नहीं है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, ‘महंगाई दर तय किए गए लक्ष्य के भीतर रही है और अर्थव्यवस्था मेंं कुछ सुस्ती रही है, जिसके साथ ही नॉमिनल जीडीपी वृद्धि भी उम्मीद से कम रही है। इस तरह से यह 14 प्रतिशत संरक्षित राजस्व की दर जीएसटी व्यवस्था पर बोझ डाल रही है।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सकल जीएसटी राजस्व का करीब 70 प्रतिशत साझेदारी और विचलन के कारण राज्यों को जाता है। तमाम करों को जीएसटी के तहत ला दिया गया है, ऐसे में केंद्र सरकार के सकल कर राजस्व में जीएसटी की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है और राज्यों के अपने कर राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 44 प्रतिशत है।

First Published - February 2, 2021 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट