facebookmetapixel
दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदा

अनुपालन बोझ कम करने के लिए अप्रैल से एकल खिड़की : गोयल

Last Updated- December 14, 2022 | 6:37 PM IST

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार उद्योग के लिए अनुपालन बोझ में कमी लाने के लिए अगले वर्ष मार्च या अप्रैल से स्वीकृतियों और मंजूरियों के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था शुरू करने के लिए तैयार है। वह एक औद्योगिक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
एसोचैम फाउंडेशन वीक 2020 में ‘फ्यूचर ऑफ मैन्यूफैक्चिरिंग इन इंडिया’ पर बोलते हुए गोयल ने कहा, ‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) केंद्र के सभी मंत्रालयों के बीच स्वीकृतियों के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था देने के लिए वास्तव में प्रयास कर रहा है। विभाग ऐसा ही प्रयास राज्य और स्थानीय स्तरों पर भी कर रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हम इसे समाहित करने का प्रयास कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि मार्च या अप्रैल तक आप एक वास्तविक एकल खिड़की की व्यवस्था देख पाएंगे जिससे आापके अनुपालन बोझ में कमी आएगी और यह आपको अपने कारोबार को बढ़ाने तथा कारोबार पर ध्यान देने में मददगार होगी।’
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि देश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियों के चलते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान एफडीआई 13 प्रतिशत बढ़कर लगभग 40 अरब अमेरिकी डालर हो गया। उन्होंने सीआईआई के ‘पार्टनरशिप समिट 2020’ में कहा, ‘भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। इस साल के पहले नौ महीनों में कोविड-19 महामारी के बाजवूद हमारा एफडीआई बढ़ा है और आज हमारी एफडीआई नीति दुनिया में सबसे सुविधाजनक और अनुकूल नीतियों में एक है।’
गोयल ने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रों में स्वचालित मार्ग के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी गई है। दूरसंचार, मीडिया, दवा और बीमा जैसे कुछ क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है। इसके अलावा नौ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां एफडीआई प्रतिबंधित है। ये क्षेत्र हैं- लॉटरी व्यवसाय, जुआ और सट्टेबाजी, चिट फंड, निधि कंपनी, रियल एस्टेट और तंबाकू-सिगरेट का कारोबार।
गोयल ने कहा कि भारत में कई क्षेत्रों में अपार अवसर हैं और इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों को भारत में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘भारत अवसरों की भूमि है। मैं आपको विकास, वृद्धि और समृद्धि की बस में सवार होने के लिए आमंत्रित करता हूं … हम आपका स्वागत खुले हाथों और रेड कॉरपेट के साथ करेंगे, और अवसरों की इस भूमि में आपकी यात्रा के दौरान हम आपको पूरी सहायता, साझेदारी और सहभागिता का भरोसा देते हैं।’ 

First Published - December 16, 2020 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट