facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

‘अनाज खरीद की न्यूनतम मात्रा की गारंटी दे सरकार’

Last Updated- December 12, 2022 | 10:01 AM IST

कृषि कानूनों को लेकर महीने भर से ज्यादा समय से चल रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए  अर्थशास्त्रियों ने नरेंद्र मोदी सरकार से कहा कि वह किसानों से खरीद की न्यूनतम मात्रा की गारंटी दे और ठेके की खेेती केे नियमन के लिए एक संस्था बनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय व नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बजट पूर्व बैठक में अर्थशास्त्रियों ने दीर्घावधि पत्र लाकर वित्तीय बचत बढ़ाने के बीच संभावना तलाशने पर भी जोर दिया है, जो इन दिनों कम मांग के दौर में तीन गुना बढ़ी है। अधिकारियों ने कहा कि अर्थशास्त्रियों ने सरकार को सलाह दी है कि कानून में मात्रा संबंधी प्रावधान डाला जाना चाहिए, जिससे कि किसानों के साथ चल रहा गतिरोध खत्म किया जा सके।
सुझावों के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘सरकार हर साल एक तय मात्रा में खरीदारी करती है। इसके लिए एक प्रावधान किया जाना चाहिए कि सरकार कम से कम उतनी मात्रा में अनाज खरीदेगी, जितनी खरीद पिछले साल हुई थी। अगर आप कीमत के बजाय मात्रा संबंधी गारंटी देते हैं तो इससे तमाम समस्याएं हल हो जाएंगी।’  
गेहूं की सरकारी खरीद कुल उत्पादन का 25-30 प्रतिशत रही है, वहीं धान की खरीद 30-40 प्रतिशत होती है।
इस समय सरकार द्वारा फसल की खरीद में ढेरों विसंगतियां हैं। उदाहरण के लिए पंजाब से धान की खरीद 11 दिसंबर तक 55 प्रतिशत थी, जबकि राज्य इस फसल की खेती में तीसरे स्थान पर है। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे शीर्ष उत्पादक राज्यों में इस दौरान क्रमश: शून्य और 8 प्रतिशत खरीद हुई है।
अर्थशास्त्रियों का यह भी सुझाव है कि ठेके की खेती के नियमन के लिए मलेशिया की फेडरल लैंड डेलवपमेंट अथॉरिटी (फेल्डा) की तर्ज पर एक संस्थान का गठन होना चाहिए और प्राइस डिस्कवरी होनी चाहिए। फेल्डा की स्थापना 1 जुलाई, 1956 को भूमि विकास अध्यादेश के तहत हुई थी, जिसका लक्ष्य भूमि का विकास और रीलोकेशन तथा पाम ऑयल और रबर की खेती के माध्यम से गरीबी उन्मूलन है। मौजूदा ठेके की खेती के कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
शुक्रवार को सरकार व किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी। दोनों पक्ष उच्चतम न्यायालय की ओर देख रहे हैं और जनवरी में 15 तारीख को फिर बातचीत का फैसला किया है। शीर्ष न्यायालय संभवत: अगले सप्ताह कानून की वैधता और विरोध प्रदर्शन के मसले पर सुनवाई करेगा।
प्रदर्शनकारी किसान और केंद्र सरकार कानून वापस लिए जाने और एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के मसले पर अगली बैठक के पहले कई विकल्पों पर विचार करेंगे। बैठक में अर्थशास्त्रियों ने आयुष्मान भारत योजना में चिकित्सकों के टेली विजिट को शामिल करने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि कंप्यूटर टैबलेट के मुफ्त या सब्सिडी दरों पर वितरण से डिजिटल एजूकेशन का प्रसार होगा। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य, एनसीएईआर के डायरेक्टर जनरल शेखर शाह, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पानगडिय़ा, मौद्रिक नीति समिति के पूर्व सदस्य रवींद्र ढोलकिया, न्यू डेवलपमेंट बैंक के पूर्व चेयरमैन केवी कामत, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देवराय मौजूद थे।

First Published - January 11, 2021 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट