दो साल बाद त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की आस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:50 PM IST

देश के पश्चिमी हिस्से में गणेश चतुर्थी और दक्षिण में ओणम के साथ त्योहारी सीजन पहले ही शुरू हो गया है और उपभोक्ता कंपनियां कोविड से पहले के स्तरों के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज कर रही हैं। खुदरा विक्रेताओं, एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में बिक्री में कोविड से पहले के मुकाबले दो अंकों में वृद्धि रहेगी क्योंकि महामारी के दो साल बाद अब आवागमन पर कोई बंदिश नहीं हैं। 
अदाणी विल्मर का अनुमान है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मॉनसून अच्छा रहा है और शहरी इलाकों में रोजगार बढ़ा है, इसलिए बिक्री मात्रा में 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी रहेगी। अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (एमडी एवं सीईओ) अंशु मलिक ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘महामारी के दो साल बाद लोग मौज-मस्ती के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, इसलिए घर से बाहर की खपत में भी इजाफा होगा। त्योहारी खुमार पहले ही शुरू हो चुका है और ऐसा लगता है कि यह रुझान दिसंबर तक जारी रहेगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी बेहतर मांग निकलने की उम्मीद है क्योंकि बारिश अच्छी रही है और देश में खरीफ फसलों के भारी उत्पादन की संभावना है। मलिक ने कहा कि इसके अलावा खाद्य तेल की कीमतें भी सबसे ऊंचे स्तरों से नीचे आ गई हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए अच्छा है। 
 

पारले-जी बिस्कुट बनाने वाली पारले प्रॉडक्ट्स को भी इस त्योहारी सीजन में तगड़ी मांग की उम्मीद है। पारले प्रॉडक्ट्स में इस श्रेणी के प्रमुख मयंक शाह ने कहा, ‘हमने कुछ उत्पाद पेश किए हैं और हम ब्रेकफास्ट सीरियल्स में उतरे हैं, जो पार्ले के लिए एक नई श्रेणी है। हमने पार्ले-जी, पारले-जी सिमोंस, ओट्स, पार्ले-जी कूकीज और महंगे पार्ले-जी रोयल के वैरिएंट शुरू किए हैं।’
 

कच्चे माल की कीमतें कम होने से इस दिग्गज बिस्कुट विनिर्माता ने छूट देना पहले ही शुरू कर दिया है। शाह ने कहा, ‘हम कुछ लाभ छूट के रूप में ग्राहकों तक पहुंचाने के बारे में विचार कर रहे हैं। हमने 15 अगस्त के आसपास त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही इसकी पहले ही शुरुआत कर दी है। हम कुछ छूट वर्ष की शेष अवधि में भी जारी रखन चाहते हैं।’
 

टिकाऊ उपभोक्ता खंड में भी रुझान मजबूत है। भारत में कोडक, थॉमसन, ब्लूपंक्ट और वेस्टिंगहाउस की ब्रांड लाइसेंसी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स को इस सीजन में तगड़ी त्योहारी मांग की उम्मीद है। कंपनी को उम्मीद है कि कीमत के लिहाज से बिक्री कोविड से पहले के मुकाबले 35 से 40 फीसदी अधिक रहेगी। सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के सीईओ अवनीत मारवाह ने कहा, ‘हम कैश बैक, सीधी छूट के रूप में भारी छूट देंगे। इसके साथ ही हमारी उत्पाद पेशकश कोविड से पहले की तुलना में दोगुना अधिक रहेंगी।’ हायर अप्लायंसेज इंडिया भी इस साल तगड़े त्योहारी सीजन की उम्मीद कर रही है। इसका अनुमान है कि कोविड से पहले के मुकाबले बिक्री में दो अंकों में बढ़ोतरी रहेगी। 

हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एनएस ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस सीजन में 2019 के मुकाबले 30 फीसदी रहेगी। हमने सभी श्रेणियों में नए उत्पाद उतारने की योजना बनाई है, जो अपने अप्लायंस को अपग्रेड करने के इच्छुक उपभोक्ताओं को लुभाएंगे। आकर्षक ऑफर वाले इन नए उत्पादों से हम त्योहारी जश्न का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं।’
 

देसी टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों में गोदरेज अप्लायंसेज की उम्मीदें भी अन्य कंपनियों के अनुरूप ही हैं। कंपनी को इस त्योहारी सीजन में अंकों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। यह त्योहारी सीजन केरल में ओणम के साथ शुरू हुआ है, जिसके बाद दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा आएंगे। यह त्योहारी सीजन अक्टूबर में दीवाली के साथ समाप्त होगा। 
 

परिधान खुदरा विक्रेता भी इस त्योहारी सीजन में कोविड से पहले की तुलना में अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं। ये महामारी के दौरान काफी अधिक प्रभावित हुए थे। वी मार्ट के प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा, ‘इस सप्ताह से भीड़ हमारे स्टोरों, खास तौर पर पूर्वी बाजारों में लौटने लगी है।’

First Published : September 7, 2022 | 10:32 PM IST