facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल

दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि अनुमान से कम, लेकिन दूसरी छमाही बेहतर रहने का भरोसा: आर्थिक मामलों के सचिव

आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर महीने के कई आर्थिक संकेतक वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही बेहतर होने का इशारा कर रहे हैं।

Last Updated- December 02, 2024 | 8:22 PM IST
Finance Ministry

आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि दूसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि अनुमान से कम है लेकिन दूसरी छमाही बेहतर रहने का भरोसा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही जो करीब दो साल का सबसे निचला स्तर है। सेठ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अक्टूबर महीने के कई आर्थिक संकेतक वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही बेहतर होने का इशारा कर रहे हैं। इसके साथ ही सेठ ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पूरे आंकड़े उपलब्ध होने पर अतीत में कई बार तिमाही अनुमानों को संशोधित भी किया गया है।

उन्होंने कहा, “जीडीपी का दूसरी तिमाही का आंकड़ा हमारी क्षमता से कम है, लेकिन चिंताजनक नहीं है। तीसरी और चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि बहुत अधिक होगी।” सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के साथ कमजोर खपत ने भी जीडीपी की रफ्तार को दूसरी तिमाही में धीमा करने का काम किया है।

वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी में 8.1 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आर्थिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया था कि देश की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 7.0 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रही थी।

First Published - December 2, 2024 | 8:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट