facebookmetapixel
₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयर

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने 2047 तक विकसित भारत के लिए निजी क्षेत्र की उन्नति पर जोर दिया

कांत ने भारत के तेज विकास के लिए सरकारी नियमों में सुधार और निजी क्षेत्र के मुक्त विकास की आवश्यकता पर बल दिया

Last Updated- February 27, 2025 | 11:10 PM IST
amitabh kant

बिज़नेस स्टैंडर्ड मंथन के दूसरे आयोजन के दौरान जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि सरकार को 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के तहत निजी क्षेत्र की उन्नति भी सुनिश्चित करने की जरूरत है। भारत के तेज विकास के लिए यह जरूरी है कि निजी क्षेत्र भी तेजी से विकास करे। कांत ने गुरुवार को कहा, ‘भारत की अफसरशाही की मानसिकता बहुत ज्यादा समाजवादी है। हमें कई नियमों, कानूनों, प्रक्रियाओं को खत्म करने की जरूरत है, जिससे कि उद्यमों का मुक्त विकास हो सके। मेरे हिसाब से यह बहुत महत्त्वपूर्ण है।’

अमेरिका का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 26 प्रतिशत हिस्से को अमेरिका नियंत्रित करता है और उसके निजी क्षेत्र की ताकत के कारण महज 4 प्रतिशत आबादी का 44 प्रतिशत बाजार पूंजीकरण पर नियंत्रण है। नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुक्त उद्यम की भावना हर भारतीय के मन में बैठनी चाहिए। आप जानते हैं कि भारतीय नियामक, नियम बनाना शुरू कर देते हैं। भारत के हर नियामक के ढेर सारे नियम बने हुए हैं। हर विभाग नियमन शुरू कर देता है। यहां नियमन कुछ ज्यादा ही है। इनको न सिर्फ हटाने, बल्कि पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है।’

अगले 6 महीनों तक सुधार और नियमन में कमी लाना मूल मंत्र होना चाहिए। अब वास्तविक कार्रवाई राज्यों के हाथ में है, उन्हें अपने नियामकीय बोझ खत्म करने और सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘विनियमन हटाएं, विनियमन हटाएं, विनियमन हटाएं। यही कुंजी है।’ उन्होंने कहा कि भारत सामान्य तौर पर 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, लेकिन वृद्धि की रफ्तार बढ़ाकर 8.5 से 9 प्रतिशत करने की जरूरत है। इसे हासिल करने के लिए राज्यों को जोर लगाना होगा। इसके लिए महत्त्वपूर्ण है कि राज्य भी नियमों, विनियमों, प्रक्रियाओं और कानूनों को खत्म करें। इसके अलावा शहरीकरण की जरूरत है, क्योंकि इससे वृद्धि और बेहतर गुणवत्ता की नौकरियां पैदा होंगी।

भारतीय बाजार में वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दिग्गज टेस्ला के आने की योजनाओं को लेकर चल रही चर्चाओं पर कांत ने कहा कि भारत में नई ईवी पेश करने से टेस्ला को प्रतिस्पर्धी भारतीय बाजार में ‘वास्तविक प्रतिस्पर्धा’ मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘टेस्ला के लिए उस मॉडल के साथ प्रतिस्पर्धा करना असंभव होगा। यह शानदार है। जब टेस्ला नए मॉडल के साथ उतरेगी, महिंद्रा और टाटा की कारें टेस्ला को बाजार पर कब्जा करने से रोकेंगी। उस कीमत पर टेस्ला के लिए भारत में कार बेचना असंभव होगा। यह बहुत प्रतिस्पर्धी बाजार है।’

उन्होंने कहा कि भारत को 4 ट्रिलियन डॉलर से 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत पर भरोसा करता हूं। भारतीयों को निश्चित रूप कड़ी मेहनत करनी चाहिए, चाहे यह सप्ताह में 80 घंटे हो या 90 घंटे। अगर आपकी महत्त्वाकांक्षा 4 लाख करोड़ डॉलर से 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की है तो आप मजे करके या कुछ फिल्मी सितारों के विचारों को अपनाकर नहीं हासिल कर सकते हैं।’
जापान, दक्षिण कोरिया और कनाडा जैसे देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन देशों ने दृढ़ कार्य नीति और कड़ी मेहनत के दम पर आर्थिक सफलता हासिल की है।

First Published - February 27, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट