facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

FY24: बढ़ी तस्करी के बीच CBIC और DRI ने जब्त किए पांच टन सोने, गहनों के आयात पर निगरानी तेज

अधिकारी म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इसका कारण यह है कि यह सोने के तस्करों का पसंदीदा मार्ग है।

Last Updated- June 02, 2024 | 10:07 PM IST
Modi government's bet backfires… now it will not sell gold! Due to this reason this scheme is going to be closed, investors are disappointed मोदी सरकार का दांव पड़ गया उल्टा… अब नहीं बेचेगी सोना! इस वजह से बंद होने जा रही यह स्कीम, निवेशकों में मायूसी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने बिना ब्रांड के सोने के आभूषणों के आयात पर निगरानी बढ़ा दी है। हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और आयातकों से जब्ती में तेजी से वृद्धि हुई है।

CBIC और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने वित्त वर्ष 24 में संयुक्त कार्रवाई कर करीब पांच टन (5,000 किलोग्राम) सोना जब्त किया है। वित्त वर्ष 24 में वित्त वर्ष 23 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक जब्ती हुई। वित्त वर्ष 23 में 3.5 टन (3,500 किलोग्राम) सोने की जब्ती हुई थी।

इस मामले की सीधे तौर पर जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘बीते एक साल के दौरान सोने के आभूषणों की जब्ती में महत्त्वपूर्ण रूप से इजाफा हुआ है और कुल जब्त सोने में आभूषणों की हिस्सेदारी प्रमुख हो गई है। हम सोने की खेप मंगाए जाने के सभी मार्गों की निगरानी कर रहे हैं।’

आधिकारिक स्रोतों ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया से मंगाए जाने वाली खेपों की कड़ी जांच की गई है। इन रास्तों से सोना मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत वैध रूप से आता है।

इसके अलावा अधिकारी म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इसका कारण यह है कि यह सोने के तस्करों का पसंदीदा मार्ग है।

अधिकारी ने बताया, ‘हम साझेदार कानून प्रवर्तन एजेंसियों का डेटा स्कैन कर रहे हैं। सोने की हरेक खेप पर नजर रख रहे हैं। इससे हम यह जांच कर सकेंगे कि इनका संबंध कहीं अवैध मार्ग आने वाले सोने से तो नहीं है।’ इस बारे में जानकारी के लिए हमने सीबीआईसी को ईमेल किया गया है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।

यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि देश में कुल तस्करी होने वाले किए जाने सोने में से केवल 5-10 फीसदी की जब्ती होती है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते वर्ष आयात पर प्रतिबंध लगाने के इंतजाम किए थे और इसके तहत सोने के चुनिंदा आभूषणों व सामानों के आयात पर बंदिशें लगाई गई थीं। इन बंदिशों के तहत इन उत्पादों का आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी।

हालांकि यह नियम यूएई के साथ समग्र आर्थिक समझौते (CEPA) के शुल्क दर कोटा पर लागू नहीं होता है। भारत ने यूएई से मुक्त व्यापार समझौते के तहत 200 टन तक सोने के आयात पर दो फीसदी का कम शुल्क दर कोटा लागू किया है।

इस तरह का अंकुश इंडोनेशिया से बढ़ते आयात की समस्या से निपटने के लिए है। दरअसल, भारत-आसियान एफटीए के तहत सोने के कुछ उत्पाद शुल्क मुक्त आयात किए जा रहे हैं और फिर सोने के इन उत्पादों को गलाकर भारत में आभूषण बनाए जा रहे हैं।

 

First Published - June 2, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट