facebookmetapixel
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएं

Formal Employment: जुलाई में औपचारिक नियुक्तियां बढ़ीं

जुलाई में औपचारिक रोजगार में 2.6% की वृद्धि, EPFO के तहत 10.5 लाख नए सदस्य शामिल

Last Updated- September 23, 2024 | 11:35 PM IST
employment

देश में जुलाई में औपचारिक नियुक्तियों की संख्या बढ़ी है। यह औपचारिक श्रम बाजार के मजबूत होने का संकेत है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक जुलाई में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के नए मासिक सदस्यों की संख्या 2.6 फीसदी बढ़कर 10.5 लाख हो गई थी, जबकि यह संख्या जून में 10.2 लाख थी।

ईपीएफओ के तहत आने वाला श्रमबल औपचारिक होता है और श्रम कानून के तहत संरक्षण प्राप्त होने के कारण सामाजिक सुरक्षा प्राप्त कर पाता है। इसलिए इन आंकड़ों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। जुलाई में ईपीएफ के सदस्यों की कुल संख्या 10.5 लाख थी और इसमें 18-25 वर्ष की उम्र वाले युवा लोगों की हिस्सेदारी थोड़ी बढ़कर 59.4 फीसदी (6,25,000) हो गई।

यह हिस्सेदारी जून में 59.1फीसदी (6,06,000) थी। यह आयु समूह महत्त्वूर्ण होता है क्योंकि इस समूह के युवा श्रम बाजार में पहली बार प्रवेश करते हैं और श्रम बाजार की मजबूती को प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा जुलाई माह में नए सदस्यों में महिलाओं का अनुपात 29 फीसदी (3,05,000) था।

यह श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी का सकारात्मक रुझान दिखाता है। ईपीएफओ के नए सदस्यों और सदस्यता छोड़कर फिर सदस्य बनने वालों को जोड़कर शुद्ध पेरोल वृद्धि निकाली जाए तो यह संख्या जुलाई में 19.9 लाख थी।

First Published - September 23, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट