Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे सप्ताह की गिरावट लेकर देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात महीने से अधिक के निचले स्तर 644.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.47 अरब डॉलर घटकर 644.391 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 652.87 अरब डॉलर रहा था। सितंबर में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है। इस गिरावट का कारण रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए RBI का फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में लगातार डॉलर की बिक्री को माना जा रहा है।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.01 अरब डॉलर घटकर 556.56 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
Also read: इस Infra Stock को मोतीलाल ओसवाल ने बनाया Top Pick, खरीद कर रख लें; 21% तक मिल सकता है रिटर्न
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.33 अरब डॉलर घटकर 65.73 अरब डॉलर रहा। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.2 करोड़ डॉलर घटकर 17.88 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.22 अरब डॉलर रहा।
(भाषा के इनपुट के साथ)