facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Forex Reserves: दो साल के हाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में 10.46 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 15, 2024 | 7:31 PM IST
RBI sold record 20.2 billion dollars, big intervention to save rupee from fall RBI ने रिकॉर्ड 20.2 अरब डॉलर बेचे, रुपये को गिरावट से बचाने के लिए बड़ा हस्तक्षेप

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 2 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंच गया है। 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 10.46 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 625.63 अरब डॉलर पर था। लगातार तीसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखी गई है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 8.12 अरब डॉलर बढ़कर 562.35 अरब डॉलर हो गया।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 2.29 अरब डॉलर बढ़कर 50.71 अरब डॉलर हो गया।

Also read: Tesla की भारत में एंट्री का रास्ता साफ मगर इन शर्तों के साथ, क्या है सरकार की नई EV पॉलिसी

SDR 28 करोड़ रुपये बढ़ा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 28 करोड़ रुपये बढ़कर 1,50,760 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.180 अरब डॉलर पर था।

IMF के पास कितना रखा है भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 116 करोड़ रुपये बढ़कर 39,876 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - March 15, 2024 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट