facebookmetapixel
Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करेंभारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, पीयूष गोयल ने कहा- भारत कभी नहीं देगा एक्सेसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉकभारत में ETF निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, AUM ₹10 लाख करोड़ के पार; निवेशकों की गोल्ड-सिल्वर में बढ़ी दिलचस्पीMCX से लेकर TVS Motor तक: BSE500 के 11 शेयरों ने छुआ नया शिखर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Forex Reserves: सात हफ्ते के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, घटकर 643.16 अरब डॉलर पर आया

Forex Reserves: 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 648.56 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।

Last Updated- April 19, 2024 | 8:04 PM IST
Forex Reserves: Foreign exchange reserves are taking a hit amid the fall in the rupee, falling to the lowest level in 11 months रुपये में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा भंडार को लग रही चपत, घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आया

Forex Reserves: लगातार सात हफ्ते की बढ़त के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। 12 अप्रैल 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 5.4 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 2.98 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 648.56 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।

Foreign Currency Assets में गिरावट

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 6.51 अरब डॉलर घटकर 564.65 अरब डॉलर रह गई। इससे ठीक पहले यानी 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व 1.2 अरब डॉलर बढ़ा

RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 55.7 अरब डॉलर हो गया। इससे ठीक पहले सप्ताह यानी 5 अप्रैल को गोल्ड रिजर्व 54.5 अरब डॉलर के स्तर पर था।

Also read: Wipro Q4FY24 Results: विप्रो ने उम्मीद से ज्यादा दर्ज किया रेवेन्यू, नेट मुनाफा 7.8 फीसदी गिरा

SDR 9.3 करोड़ डॉलर घटा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 9.3 करोड़ डॉलर घटकर 18 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले सप्ताह यानी 5 अप्रैल को एसडीआर 2.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 18.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

IMF के पास रखा भारत का धन 3.5 करोड़ डॉलर घटा

बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रखा धन 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गया।

First Published - April 19, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट