facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Wipro Q4FY24 Results: विप्रो ने उम्मीद से ज्यादा दर्ज किया रेवेन्यू, नेट मुनाफा 7.8 फीसदी गिरा

Wipro Q4 Results 2024: विप्रो के राजस्व में मार्च तिमाही में 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- April 19, 2024 | 5:32 PM IST
Wipro share price

Wipro Q4FY24 Results: भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो (Wipro) ने आज यानी 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट मुनाफा मार्च तिमाही में 7.8 फीसदी कम होकर 2,834.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि LSEG के डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट को उम्मीद थी कि कंपनी 2782 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज करेगी।

पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 3,074 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में नेट मुनाफा इससे FY23 के मुकाबले 2.6 फीसदी घटकर 11,045.2 करोड़ रुपये रहा।

रेवेन्यू गिरा

विप्रो के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मार्च तिमाही में 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। LSEG data के मुताबिक एनालिस्ट को उम्मीद थी कि कंपनी 22151 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू (revenue from operations) दर्ज करेगी। लेकिन सॉफ्टवेयर कंपनी ने उम्मीदों से ज्यादा 22,208.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

IT सर्विस इंडस्ट्री लगातार बढ़ती महंगाई दौर और रूस-यूक्रेन, ईरान-इजराइल जैसे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण मंदी के दौर से गुजर रही है। इस महीने की शुरुआत में ही CEO थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था और स्टेफनी ट्रौटमैन ( Stephanie Trautman), जो दिसंबर में बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की इन-चार्ज थीं, सहित प्रमुख अधिकारियों के जाने से विप्रो और भी मुश्किलें बढ़ गई थीं। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी के नए CEO श्रीनिवास पिल्लई (Srinivas Pallia) के आने से कंपनी को दम मिलेगी।

इनकम घटी

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि परिचालन आय सालाना आधार पर (YoY) 4.2 प्रतिशत घटकर 22,208.3 करोड़ रुपये रही। FY24 में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 89,760.3 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 0.8 फीसदी कम है।

विप्रो ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) लिए IT सर्विस से आय के लिए अनुमान (-) 1.5 फीसदी से (+) 0.5 फीसदी रखा है। कंपनी ने FY25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही पर उम्मीद जताते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारे IT सर्विस बिजनेस सेगमेंट से रेवेन्यू 2,61.7 से 2,67 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बीच रहेगा।’

शेयरों में बढ़त

विप्रो के शेयर आज BSE पर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 452.85 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 454 के हाई लेवल तक पहुंच गए थे।

Azim H. Premji और Rishad A. Premji की फिर से नियुक्ति

कंपनी ने एक्सचेंजों को जानकारी दी कि विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2029 तक पांच साल की अवधि के लिए कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman ) के रूप में रिशद ए. प्रेमजी (Rishad A. Premji ) की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनके अलावा, अजीम एच. प्रेमजी (Azim H. Premji ) की 31 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2029 तक 5 वर्ष की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive, NonIndependent Director) के रूप में फिर से नियुक्ति की गई।

First Published - April 19, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट