facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट

फरवरी में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, मगर वित्तीय शेयरों से निकासी घटी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने वित्तीय क्षेत्र के शेयरों से 69.91 अरब रुपये की बिकवाली की जो अहम क्षेत्रों से हुई निकासी में सबसे ज्यादा है।

Last Updated- March 06, 2025 | 10:11 PM IST
FPI- विदेशी निवेशक

फरवरी में विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से निकासी जारी रही लेकिन गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में बिकवाली की रफ्तार जनवरी की भारी निकासी के मुकाबले काफी धीमी रही। हालांकि आर्थिक वृद्धि में सुस्ती की चिंता बरकरार है। नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने वित्तीय क्षेत्र के शेयरों से 69.91 अरब रुपये की बिकवाली की जो अहम क्षेत्रों से हुई निकासी में सबसे ज्यादा है। हालांकि जनवरी में हुई निकासी के मुकाबले इसमें खासी कमी आई है क्योंकि तब एफपीआई ने वित्तीय क्षेत्र में 3 अरब डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी।

विदेशी निवेशकों ने 80 करोड़ डॉलर के उपभोक्ता शेयर भी बेचे जबकि ऑटो और कैपिटल गुड्स क्षेत्र से क्रमश: 45 करोड़ डॉलर और 50 करोड़ डॉलर की निकासी हुई। फरवरी में एफपीआई ने 4 अरब डॉलर के शेयर बेचे जबकि जनवरी में 9 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे।
फरवरी में कंज्यूमर इंडेक्स 10.6 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 10.4 फीसदी टूटे जबकि वित्तीय क्षेत्र के सूचकांक 0.8 फीसदी नरम हुए। इस साल एफपीआई ने अब तक 15.34 अरब डॉलर के भारतीय शेयर बेचे हैं और सितंबर में बाजारों की रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद से उनकी कुल बिकवाली अब तक 27 अरब डॉलर रही है।

घरेलू कंपनियों की आय में मंदी, आर्थिक वृद्धि में नरमी की चिंता, मुद्रास्फीति पर शुल्क के संभावित असर के कारण अमेरिका में ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे रहने की आशंका ने विदेशी रकम की वापसी को बढ़ावा दिया है। अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से निफ्टी 15 फीसदी टूटा है जिसमें फरवरी की 6 फीसदी की गिरावट शामिल है। इस तरह से यह 1996 के बाद गिरावट का सबसे लंबा मासिक सिलसिला है।

सिटी रिसर्च में भारतीय शोध के प्रमुख सुरेन्द्र गोयल और विश्लेषक विजित जैन ने कहा, निवेश के आने का अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन उभरते बाजारों (ईएम) के फंडों में भारत की स्थिति 20 वर्षों में सबसे ज्यादा कमजोर है और अधिकांश निवेशक इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि भारत में निवेश कब बढ़ाना है।उन्होंने कहा, स्थिरता या आय में सुधार का कोई भी संकेत एफपीआई के निवेश की वापसी करेगा। जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा, केंद्रीय बैंक की नकदी सहजता और सस्ते कॉरपोरेट मूल्यांकन से अल्पावधि में बाजार में उछाल आ सकती है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितता का जोखिम बना हुआ है।

First Published - March 6, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट