facebookmetapixel
तेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्स

फिच ने घटाया भारत की वृद्धि का अनुमान, अब 2025-26 में 6.4% विकास दर की उम्मीद

अमेरिका की नीतियों और व्यापार तनाव को बताया मुख्य कारण, भारत बाहरी मांग पर कम निर्भर होने से कुछ हद तक सुरक्षित

Last Updated- April 17, 2025 | 11:11 PM IST
Fitch Ratings

फिच रेटिंग ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान 10 आधार अंक घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिकी शुल्क की घोषणा और व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेटिंग एजेंसी ने अपना मार्च का अनुमान घटाया है। हालांकि फिच ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान 6.3 प्रतिशत बरकरार रखा है।

फिच रेटिंग ने अपने ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक अप्रैल 2025 में कहा कि वैश्विक वृद्धि गिरकर इस साल 2 प्रतिशत से नीचे रह सकती है और महामारी के दौर को छोड़कर यह 2009 के बाद की सबसे सुस्त वृद्धि होगी। अपने मार्च के अपडेट में रेटिंग एजेंसी ने कहा था कि अमेरिका की व्यापार नीतियां उम्मीद से ज्यादा आक्रामक होना उसके अनुमान में एक महत्त्वपूर्ण जोखिम है, लेकिन बाहरी मांग पर कम निर्भरता के कारण भारत इससे कुछ बचा हुआ है।

अप्रैल के आउटलुक में अनुमान लगाया गया है कि चीन की वृद्धि दर गिरकर इस साल और अगले साल 4 प्रतिशत से नीचे रहेगी, वहीं यूरो जोन 1 प्रतिशत से नीचे पर बना रहेगा। रिपोर्ट में अमेरिका के बारे में कहा गया है कि वृद्धि 2025 में धनात्मक क्षेत्र में 1.2 प्रतिशत पर बनी रहेगी, लेकिन चौथी तिमाही में सालाना आधार पर वृद्धि दर घटकर महज 0.4 प्रतिशत रह सकती है।

आर्थिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहेगी। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत होगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में देश की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सुस्त होकर 5.4 प्रतिशत रही है, जबकि उसके बाद की तिमाही में सुधरकर 6.2 प्रतिशत रही। मूडीज रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए घटाकर 5.5 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

First Published - April 17, 2025 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट