facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

FICCI के अध्यक्ष ने कहा, भारत के बिना वृद्धि के बारे में नहीं सोच सकती कोई वैश्विक कंपनियां

Last Updated- April 12, 2023 | 11:32 AM IST
FICCI

सरकार द्वारा किए गए सुधारों और देश में कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों के बीच भारत एक अवसरों की भूमि के रूप में उभरा है। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने यह बात कही है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष ने कहा कि भारत आज जहां है, उसके कुछ कुछ कारक हैं। इनमें एक वजह यह है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी भारत में सुधार जारी रहे।

पांडा ने कहा, ‘‘आप अपनी योजनाओं में भारत के बिना वृद्धि के बारे में नहीं सोच सकते। यह उतना ही सरल है। लेकिन अगर मैं उसपर थोड़ा और विस्तार से कहूं, तो दुनिया में और कहां आपको ऐसा अवसर मिलेगा जहां आपके पास न केवल एक व्यापक एकीकृत घरेलू बाजार है, बल्कि ऐसे संसाधन भी हैं जिनके जरिये न केवल घरेलू बाजार, बल्कि निर्यात के लिए भी उत्पादन किया जा सकता है।’’

पांडा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यहां भारत एक विशिष्ट प्रस्ताव की पेशकश करता है। चाहे आप एक बड़ी वैश्विक कंपनी हैं या एक स्थानीय इकाई, आप भारत के बिना अपने कारोबार को बढ़ाने के बारे में नहीं सोच सकते।’’

पांडा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के सिलसिले में भारत के उद्योगपतियों के फिक्की के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से पूरी तरह उबर चुकी है। लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ऊंची मुद्रास्फीति का भारत पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कारोबार सुगमता की वजह से भारत आज वैश्विक स्तर पर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने को तैयार है।

First Published - April 12, 2023 | 11:32 AM IST

संबंधित पोस्ट