facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

गिरते रुपये से बढ़ा डेरिवेटिव्स सौदों में घाटा

Last Updated- December 07, 2022 | 12:02 PM IST

जून तिमाही में रुपये में आई सात फीसदी गिरावट के कारण भारतीय कंपनियों में फॉरेक्स डेरिवेटिव्स के सौदों में ताजा घाटा दिखना शुरू हो गया है।


पिछले हफ्ते एचसीएल के बयान के मुताबिक जून की तिमाही में उन्हें कुल 278-322 करोड़ का फॉरेक्स घाटा झेलना होगा, पिछले दो दिनों में ही तीन और कंपनियों ने अपने नतीजों में फॉरेक्स डेरिवेटिव्स में नुकसान दिखाया है।

गत गुरूवार को बेंगलुरू स्थित बायोकॉन के जून तिमाही के शुद्ध मुनाफे में कुल 72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस कंपनी को कुल छह करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है जबकि इस डेरिवेटिव के एक्सपोजर में कुल मार्क-टू-मार्केट प्रोविजन 26 करोड़ रुपयों का रहा।

उससे पहले बुधवार को आईटी की अगुआ कंपनी टीसीएस ने जून तिमाही में  73.30 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा दर्ज किया। इसका असर इसके शुद्ध मुनाफे पर पड़ा और मुनाफे में कुल सात फीसदी साल दर साल की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इसी कारण एक और आईटी कंपनी मांइड ट्री के मुनाफे में भी गिरावट रही। मांइड ट्री का इस बारे में कहना है कि रुपये में आई हालिया गिरावट के कारण हमारे आउटस्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट में कुल 51.7 करोड़ रुपये के प्रोविजन करने पड़े हैं।

लिहाजा कंपनी को जून तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कुल 12.9 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा है। इस सब के पीछे रुपये का कमजोर होना है,क्योंकि जब रुपया मजबूती की ओर था तब कई निर्यातकों ने धड़ाधड़ अपने डॉलर फॉरवार्ड को बेचना शुरू कर दिया था। इतना ही उन्होनें अपने डॉलर फॉरवर्ड को एक साल के लिए ही नहीं तीन से पांच सालों की अवधि के लिए बेचना और कवर करना शुरू दिया। लेकिन जैसे ही रुपये में सात फीसदी की गिरावट आनी शुरू हुई निर्यातकों को इन सौदों पर घाटा होना शुरू हो गया है।

इस बारे में दिल्ली के एक फॉरेक्स विशेषज्ञ का कहना है कि इन घाटों का मुख्य कारण पहले के समय में लिए गए हेज भी हैं। मतलब यह कि किसी निर्यातक ने अपने डॉलर 40 रुपये पर बेचा होगा, लेकिन अब यह कुल 43.07 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि कुछ कंपनियों ने 12 से 24 महीने तक की अवधि के कवर कर डाले। खासकर,आईटी कंपनियों के पास लंबी अवधि के सौदे हैं जबकि कुछ कंपनियों ने अपने रिसिवेबल फॉरवार्डों को बेच दिया है ताकि रुपये के मजबूत होने पर पोटेंशियल घाटे से बचा जा सके। क्योंकि रुपया मजबूत होने पर घाटे का स्तर 37 से 38 अंकों के स्तर तक पहुंच सकता था।

लिहाजा निर्यातकों ने रिसिवेबल्स को बेचना ही सही समझा। मालूम हो कि जब रुपये में 12 फीसदी की मजबूती आई थी तब निर्यातकों को घाटा सहना पड़ रहा था। लिहाजा खुद को सुरक्षित करने की कवायद में उन्होने कवर और बिक्री करने के कदम उठाए। आईटी कंपनियों की ही बात करें तो रुपये के मजबूती वाले दौर में सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने रिसिवेबल्स की हेजिंग करनी शुरू कर दी। एक विश्लेषक का कहना है कि टीसीएस ने कुल तीन महीनों के रिसिवेबल्स की हेजिंग की है।

First Published - July 18, 2008 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट