facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

सिटी गैस के विस्तार से होगा 4.5 लाख नौकरियों का सृजन

Last Updated- December 12, 2022 | 1:15 AM IST

हाइड्रोकार्बन सेक्टर स्किल काउंसिल (एचएसएससी) के मुख्य परिचालन अधिकारी संदीप सिंह राणा के मुताबिक भारत के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से करीब 4,50,000 नौकरियों के सृजन की संभावना है। 

राणा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘जनता को बड़े पैमाने पर प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के लिए सरकार सीजीडी नेटवर्क के विस्तार पर बहुत जोर दे रही है। सीजीडी नेटवर्क के कवरेज में बढ़ोतरी से हाइड्रोजन संबंधी नौकरियों में अगले 20-25 साल में अनुमानित रूप से 4,50,000 रोजगार सृजन की संभावना है।’
सीजीडी के 10वें दौर की बोली के बाद गैस ग्रिड नेटवर्क का विस्तार देश की करीब 70 प्रतिशत आबादी तक हो जाएगा, जो देश के 50 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में रहती है। 

राणा के मुताबिक खुदरा ईंधन पंप और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) वितरण में भी नौकरियों में बढ़ोतरी होगी। इन्हें नए पेट्रोल पंपों से समर्थन मिलेगा, जो मझोले और छोटे शहरों में निजी और सरकारी उद्यमों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे ईंधन की बढ़ती मांग पूरी की जा सके । उन्होंने कहा, ‘इससे इस क्षेत्र में खुदरा वृद्धि को बल मिल सकता है और इसके लिए रिटेल पेट्रोल पंपों पर ज्यादा कर्मचारियों व लोगों की जरूरत होगी।’ 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के विस्तार से भी अवसर मिलेंगे। राणा ने कहा, ‘इसके लिए स्थानीय भंडारण व वितरण स्टेशनों पर ज्यादा संख्या में कुशल कामगारों की जरूरत होगी और डिलिवरी करने वालों की भी जरूरत होगी। इसकी वजह से भी प्रशिक्षित कार्यबल की जरूरत बढ़ेगी, जिससे नए गैस चूल्हों व अन्य उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव हो सके।’ 

नैशनल स्किल मिशन आफ इंडिया के तर्ज पर हाइड्रोकार्बन सेक्टर स्किल काउंसिल (एचएसएससी) की स्थापना की गई है। राणा ने कहा कि एचएसएससी 2018 से काम कर रहा है और तबसे 1.42 लोगों को प्रशिक्षित और प्रमाणित किया जा चुका है। 
काउंसिल ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की उच्च प्राथमिकता वाली 23 नौकरियों के लिए क्वालीफिकेशन पैक्स (क्यूपी) विकसित किए हैं। इनमें से ज्यादा लोकप्रिय कौशल में रिटेल आउटलेट अटेंडेंट (तेल एवं गैस), एलपीजी डिलिवरी पर्सनल, एलपीसी मैकेनिक, इंडस्ट्रियल वेल्डर (तेल और गैस) इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन (तेल एवं गैस) पाइप फिटर-सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, प्रॉसेस इंस्ट्रूमेंट ऑपरेटर और फायर सेफ्टी टेक्नीशियन (तेल और गैस) शामिल हैं।

First Published - September 8, 2021 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट