दरकते वैश्विक बाजारों और मंदी के हथौड़े के बीच अब आपको थिएटर में भी ईएमआई दिखेगी। अरे, हम किस्तों पर फिल्म देखने की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल ‘ईएमआई’ एक फिल्म है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म आर्थिक संकट से जूझते बैंकों और क्रेडिट कार्ड उद्योग की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें कर्ज लेने में आने वाली मुश्किलों और उसके बाद उसे चुकाने में आम आदमी की पतली हालत का चित्रण किया गया है।
इस फिल्म का मंत्र ही है, ‘लिया है तो चुकाना पड़ेगा।’ संजय दत्त इसमें वसूली करने वाले एजेंट बने हैं और उर्मिला एक खूबसूरत सी आम घरेलू लड़की के किरदार में हैं, जो बिना सोचे समझे खर्च करने में माहिर हैं।
पिछले दिनों उर्मिला की फिल्म ‘कर्ज’ रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका निभाई है। लेकिन उपभोक्ता संस्कृति वाले आज के माहौल में बेहद गंभीर मुद्दे कर्ज पर आधारित इस संवेदनशील फिल्म में उनका किरदार हास्य से भरा है।
उर्मिला बताती हैं, ‘यह फिल्म कर्ज से बिल्कुल जुदा है। इसमें मेरे चरित्र का नाम प्रेरणा है, जिसे पति की मौत के बाद अपनी और बेटी की देखभाल के लिए धन की जरूरत है। इसलिए मजबूर होकर वह कर्ज लेती है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी ऋण नहीं लिया है और न ही मैं ईएमआई के बारे में ज्यादा कुछ जानती हूं। बहरहाल यह फिल्म करते समय मुझे काफी मजा आया और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे।’