facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

Q1 में बिजली की डिमांड 10% बढ़ी, पावर मंत्री ने कहा- आगे भी बढ़ेगी मांग

बिजली आपूर्ति में प्रगति के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत ‘जनरल नेटवर्क एक्सेस’ तैयार करने की ओर बढ़ रहा है

Last Updated- June 22, 2023 | 10:51 PM IST
free electricity

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिजली की मांग में 10 प्रतिशत वृद्धि का उल्लेख करते हुए केंद्रीय बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि वृद्धि की रफ्तार जारी रहेगी। सिंह ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष के दौरान मांग 8 प्रतिशत बढ़ी थी और हम उम्मीद करते हैं कि यह आगे और बढ़ेगी। हमने देश में बिजली कनेक्टिविटी और बिजली आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है।’

केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल के शासन के दौरान बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा, ‘ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति 2014 के 12.5 घंटे से बढ़कर अब 20.53 घंटे हो गई है, जबकि शहरी इलाकों में 23.78 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। 185 गीगावॉट से ज्यादा उत्पादन क्षमता बढ़ाई गई है। इससे देश बिजली की कमी की स्थिति से निकलकर अतिरिक्त बिजली उत्पादन की स्थिति में पहुंच गया है।’

अपनी प्रस्तुति में केंद्रीय बिजली सचिव आलोक कुमार ने कहा कि भारत की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 416 गीगावॉट हो गई है, जिससे बिजली की कमी वित्त वर्ष 24 के दौरान घटकर 0.2 प्रतिशत रह गई है, जो वित्त वर्ष 24 में 4.2 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि 51 गीगावॉट ताप बिजली क्षमता और 120 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा पर विभिन्न चरणों में काम चल रहा है। सिंह ने कहा कि देश में ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत ताप बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने से नहीं हिचकिचाएगा।

बिजली आपूर्ति में प्रगति के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत ‘जनरल नेटवर्क एक्सेस’ तैयार करने की ओर बढ़ रहा है, जिसमें बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) किसी भी उत्पादक से सबसे सस्ती दर पर उपलब्ध बिजली देश के किसी भी हिस्से से खरीद सकेंगी। इससे ग्राहकों को सस्ती दर पर बिजली मिल सकेगी।

कुमार ने कहा कि सकल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीऐंडसी) हानि वित्त वर्ष 22 में घटकर 16.44 प्रतिशत रह गया है, जो केंद्र के 15 प्रतिशत लक्ष्य के निकट है। मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही ‘राइट आफ कंज्यूमर्स’ जारी करेगी, जिसमें डिस्कॉम द्वारा देश भर में दी जा रही विभिन्न सेवाओं की समयावधि और मानक तय किए जाएंगे और इसे पूरा न करने पर ग्राहकों को हर्जाना दिए जाने का प्रावधान होगा।

First Published - June 22, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट