facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात! अब जन सेवा केंद्रों पर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के चक्कर से राहतस्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला ​​ठिकाना बन गया उत्तर प्रदेश: इंडियन बैंकचमकते बस अड्डे, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी: उत्तर प्रदेश परिवहन की बड़ी छलांगबाघ, पक्षी और जंगल सफारी: धार्मिक स्थलों से आगे बढ़ा पर्यटन, उत्तर प्रदेश के जंगल भी बने सैलानियों की पसंदनए औद्योगिक क्षेत्रों और MSME में दिख रहा यूपी का बदलता चेहरा, निवेश और विकास को मिली नई रफ्तारआर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के बीच पुल बन सकती है तकनीक, सर्कुलर इकनॉमी पर जोरकाशी विश्वनाथ, राम मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन तक; उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना पर्यटनकानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकसआबकारी से अर्थव्यवस्था तक: योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व आर्थिक कायाकल्प

महंगाई रोकने की कवायद फिर शुरू

Last Updated- December 07, 2022 | 10:01 AM IST

बेलगाम महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बार फिर अपनी कसरत शुरू कर दी है।


रिजर्व ने हाल में मौद्रिक नीति से पहले ही वित्तीय हालात बेहतर करने केलिए सीआरआर और रेपो दरों मे इजाफा किया था और अब जैसे जैसे मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे उसकी तैयारियां भी बढ़ रही हैं। इसी के तहत सभी बड़े बैंकरों ने मंगलवार को रिजर्व बैंक के आला अफसरों के साथ बैठक की।

बैठक में मैक्रोइकोनॉमिक हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन ओ पी भट्ट,पीएनबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केसी चक्रवर्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एमडी माल्या और इंडियन बैंक के टीएस नारायणसामी और एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने भाग लिया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन,पी लीलाधर और श्यामला गोपीनाथ बैठक में उपस्थित थे।

First Published - July 8, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट