बेलगाम महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बार फिर अपनी कसरत शुरू कर दी है।
रिजर्व ने हाल में मौद्रिक नीति से पहले ही वित्तीय हालात बेहतर करने केलिए सीआरआर और रेपो दरों मे इजाफा किया था और अब जैसे जैसे मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे उसकी तैयारियां भी बढ़ रही हैं। इसी के तहत सभी बड़े बैंकरों ने मंगलवार को रिजर्व बैंक के आला अफसरों के साथ बैठक की।
बैठक में मैक्रोइकोनॉमिक हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन ओ पी भट्ट,पीएनबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केसी चक्रवर्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एमडी माल्या और इंडियन बैंक के टीएस नारायणसामी और एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने भाग लिया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन,पी लीलाधर और श्यामला गोपीनाथ बैठक में उपस्थित थे।