facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

अर्थव्यवस्था कोविड की मुट्ठी में

Last Updated- December 15, 2022 | 3:47 AM IST

वित्त मंत्रालय को देश की अर्थव्यवस्था में सुधार तो नजर आ रहा है, लेकिन उसे डर है कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों और देश के अलग-अलग हिस्सों में बार-बार लॉकडाउन लगाए जाने से इस पर प्रतिकूल असर हो सकता है। मंत्रालय ने आज जारी जुलाई महीने की आर्थिक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में लुढ़कने के बाद देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है और सरकार की सक्रियता तथा केंद्रीय बैंक की नीतियों से उसे सहारा भी मिला है। मगर कोविड-19 के मामले बढऩे और बार-बार लॉकडाउन लागू होने से सुधार की उम्मीदें पुख्ता नहीं हो पाई हैं। इसलिए अर्थव्यवस्था पर लगातार नजर रखने की जरूरत है।
आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय ने कहा कि अर्थव्यवस्था का पटरी पर लौटना इस बात पर निर्भर करेगा कि तमाम राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की चाल कैसी रहती है। देश में कोविड-19 के 85 फीसदी मामले उन 12 राज्यों में हैं, जो भारत की वृद्घि में सबसे ज्यादा योगदान करते हैं। इनमें भी 40 फीसदी मामले आर्थिक वृद्घि के लिए सबसे अहम महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन खत्म हुआ और जुलाई के अंत में कोविड के सक्रिय मामले 5.6 लाख तक पहुंच गए, जो जून अंत की तुलना में 166 फीसदी की रफ्तार से बढ़े थे। जुलाई में सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा तेजी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और झारखंड में दिखी। आज दोपहर तक भारत में कोविड के पुष्ट मामले 18.5 लाख के पार पहुंच गए थे और इस मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आज ही जारी इकोस्कोप रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 से 20 फीसदी लुढ़कने वाला सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस जुलाई में 5 फीसदी तक लुढ़क गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में सुधार आने से पहले दूसरी तिमाही में जीडीपी 2-3 फीसदी घट सकता है।
देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के कारण विनिर्माण क्षेत्र पर बुरा असर हुआ है। इस कारण आईएचएस मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स जुलाई में फिसलकर 46 रह गया, जो जून में 47.2 पर था। मगर एसबीआई कंपोजिट इंडेक्स जून में 35.9 का निम्नतम आंकड़ा छूने के बाद जुलाई में उछलकर 46 पर पहुंच गया। मासिक सूचकांक भी अप्रैल में 24 तक फिसलने के बाद जुलाई में 40.5 पर आ गया। इस सूचकांक के आधार पर एसबीआई रिसर्च ने अनुमान जताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और विनिर्माण पीएमआई जून में 15 से 18 फीसदी तथा जुलाई में 5-7 फीसदी लुढ़क सकता है।
पिछले महीने रेटिंग एजेंसी इक्रा ने भी वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 9.5 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान जताया। इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी में केवल 5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया था। मगर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में उम्मीद की किरण भी दिखी है। रिपोर्ट के अनुसार बुरा दौर अब पीछे छूट गया लगता है और कुछ अहम आर्थिक गतिविधियों में अप्रैल और मई के मुकाबले जून में सुधार के संकेत मिले हैं। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर संग्रह, बिजली खपत, पेट्रोल एवं डीजल उपभोग, टोल संग्रह में तेजी का हवाला दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र अर्थव्यवस्था में सुधार में अहम भूमिका निभाएगा।

First Published - August 4, 2020 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट