facebookmetapixel
Stock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखें

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी पर, NSO के आंकड़ों पर अर्थशास्त्रियों ने दी राय

Nominal GDP का आकार बढ़ने से सरकार को वित्त वर्ष 2024 के लिए राजकोषीय घाटा GDP के 5.8 प्रतिशत के भीतर समेटने का लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा।

Last Updated- February 29, 2024 | 10:16 PM IST
Economy: Steps towards normalization अर्थव्यवस्था: सामान्यीकरण की ओर कदम

भारत की अर्थव्यवस्था की गाड़ी वृद्धि की पटरी पर पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की तेज रफ्तार के साथ बढ़ा। पिछली तीन तिमाहियों में यह जीडीपी वृद्धि का सबसे तेज आंकड़ा रहा है। दिसंबर तिमाही में जीडीपी में शानदार बढ़ोतरी में ऊंचे कर संग्रह और सब्सिडी बांटने पर सरकार की सख्ती की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने आज दिसंबर तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा जारी किया।

दिसंबर तिमाही में जीडीपी की रफ्तार भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से भी अधिक रही। ब्लूमबर्ग के एक सर्वेक्षण में अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

एनएसओ ने गुरुवार को जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में वित्त वर्ष 2024 के लिए वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले जनवरी में एनएसओ ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 के लिए वृद्धि दर का अनुमान पूर्व में अनुमानित 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया था। यह भी वित्त वर्ष 2024 के आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाने का प्रमुख कारण रहा।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तीन तिमाहियों में जीडीपी की औसत वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही है। यह इस बात का संकेत है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रह सकती है।

वित्त वर्ष 2024 में नॉमिनल जीडीपी अनुमानित 9.1 प्रतिशत तेजी के साथ 294 लाख करोड़ रुपये रह सकता है। जनवरी में जारी पहले अग्रिम अनुमान में अनुमानित 8.9 प्रतिशत दर से यह थोड़ा अधिक रहेगा। नॉमिनल जीडीपी का आकार बढ़ने से सरकार को वित्त वर्ष 2024 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.8 प्रतिशत के भीतर समेटने का लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा।

अचरज की बात यह रही कि आधार मूल्यों पर सकल मूल्य वर्द्धन (GVA) विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार ही 6.5 प्रतिशत रहा। सब्सिडी पर होने वाले व्यय में कमी और शुद्ध अप्रत्यक्ष करों में दमदार बढ़ोतरी का जीवीए में अहम योगदान रहा।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘यह व्यापक अंतर इस तिमाही में शुद्ध अप्रत्यक्ष करों की वृद्धि के छह तिमाहियों के उच्चतम स्तर 32 फीसदी तक पहुंचने के बाद आया है और इसे अधिक समय तक बरकरार रहने की संभावना नहीं है। हमारे विचार से आर्थिक गतिविधि की रफ्तार को समझने के लिए जीवीए वृद्धि के रुझान को देखना अधिक महत्त्वपूर्ण हो सकता है।’

दिसंबर तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में लगातार दूसरी तिमाही में दो अंकों (11.6 फीसदी) में वृद्धि जारी रही क्योंकि कम इनपुट लागत के कारण कंपनियों का लाभ मार्जिन मजबूत रहा। तिमाही के दौरान सेवाओं में वृद्धि क्रमिक रूप से 7 फीसदी की दर से बढ़ी। इससे वृद्धि को मुख्य तौर पर रफ्तार मिली। अल नीनो के कारण मॉनसूनी बारिश असमान होने के कारण दिसंबर तिमाही में कृषि उत्पादन में 0.8 फीसदी की गिरावट की आशंका है।

इंडिया रेटिंग्स के प्रधान अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि दिसंबर तिमाही के लिए अनुकूल आधार के अलावा एक अन्य कारक से जीडीपी वृद्धि को रफ्तार मिली और वह कारक है उद्योग के लिए इनपुट लागत में नरमी।

तिमाही के दौरान निजी खपत पर खर्च में वृद्धि कमजोर रही। तीसरी तिमाही के दौरान इसमें 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि सरकारी खर्च में 3.2 फीसदी का संकुचन दिखा।

First Published - February 29, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट