facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Economic Reforms: केंद्र ने सुधार के लिए काम किया, अब राज्यों को करने की जरूरत

सुब्रमण्यन ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक 55,000 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में सुधार जरूरी

Last Updated- August 21, 2024 | 11:14 PM IST
IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने बुधवार को कोलकाता में कहा कि राज्य सरकारों को सुधारों को बल देने और बेहतर नीतियां लाने की जरूरत है, न कि सिर्फ मुफ्त की सौगात देने जरूरत है।

सीआईआई की ओर से कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि पिछले 30 साल के दौरान केंद्र की सरकारों ने राजनीति से ऊपर उठकर सुधार की दिशा में बेहतर काम किए हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब राज्यों को अपनी कमर कस लेने की जरूरत है। राज्य स्तर पर प्रशासन में वास्तव में सुधार करने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘अब वक्त आ गया है कि राज्य सरकारें भी सुधार करने, अच्छी नीतियां लाने की दिशा में काम करें, न कि सिर्फ मुफ्त सौगातें बांटें।’ सुब्रमण्यन ने कहा कि डॉलर के संदर्भ में वृद्धि दर 12 प्रतिशत बनी रहने पर भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2047 तक 55,000 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से मुद्रास्फीति का एक लक्ष्य तय किए जाने से देश में महंगाई की दर को औसतन 5 प्रतिशत तक लाने में मदद मिली है। वर्ष 2018 से 2021 तक मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके सुब्रमण्यन ने कहा कि 2016 से पहले मुद्रास्फीति की औसत दर 7.5 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि अगर वास्तविक वृद्धि दर 8 प्रतिशत रहने के साथ मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत रहती है तो बाजार मूल्य पर वृद्धि दर 13 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। सुब्रमण्यन ने कहा, ‘दीर्घकाल में डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट एक प्रतिशत से भी कम रहने से अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातों पर इसका असर दिखेगा।’ इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि डॉलर के हिसाब से भारत की वास्तविक वृद्धि दर 12 प्रतिशत रहेगी। ऐसे में अर्थव्यवस्था का आकार हर छह साल में दोगुना हो जाएगा।

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार 3,800 अरब डॉलर है। इसके वर्ष 2047 में 55,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा कि भारत के लिए वास्तविक रूप से यानी आधार मूल्य पर 8 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल करना संभव है।

सुब्रमण्यन के मुताबिक, विकसित अर्थव्यवस्थाओं में निवेश स्थिर अवस्था में पहुंच गया है। वहां उत्पादकता में सुधार ही वृद्धि का एकमात्र स्रोत होगा। देश में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर का दूसरा कारण अर्थव्यवस्था का अधिक संगठित होना है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधे से लेकर दो-तिहाई हिस्सा अभी भी असंगठित बना हुआ है। सुब्रमण्यन ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के अधिक संगठित होने से उत्पादकता में वृद्धि होगी। लेकिन अन्य देशों की तुलना में भारत के संगठित क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने की अभी भी गुंजाइश है।’

First Published - August 21, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट