facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

नवंबर में ई-चालान में आई तेजी

Last Updated- December 14, 2022 | 8:30 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत ई-इन्वॉयसिंग प्रणाली अब जोर पकड़ रही है। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में ई-इन्वॉयस (चालान) जेनरेशन में 17 फीसदी की तेजी आई है। नवंबर में करीब 5.6 करोड़ ई-इन्वॉयस जेनरेट किए गए जबकि अक्टूबर में 4.6 करोड़ ई-चालान जेनरेट किए गए थे। इससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था में मांग सुधर रही है और ई-इन्वॉयसिंग व्यवस्था में स्थायित्व आ रहा है। दीवाली से पहले 6 नवंबर को 32.6 लाख ई-चालान जेनरेट किए गए, जो 1 अक्टूबर को इसके लागू होने के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है। 500 करोड़ रुपये सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिए ई-चालान अनिवार्य है, वहीं 1 जनवरी से 100 करोड़ रुपये कारोबार वाली कंपनियां भी इसके दायरे में आ जाएंगी और 1 अप्रैल से 50 करोड़ रुपये सालाना कारोबार वाली फर्मों के लिएभी बिजनेस-टु-बिजनेस ई-चालान अनिवार्य होगा। प्रतिदिन चालान जेनरेशन में सुधार हो रहा है और यह रोजाना 25 से 27 लाख के करीब है जबकि अक्टूबर में औसतन प्रतिदिन 15 लाख ई-चालान जारी हो रहे थे।
 
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर अब कोई शिकायत नहीं है। ई-चालान प्रणाली को उन्नत बनाया गया है और हम 1 जनवरी से इसका अगला चरण शुरू करने की तैयारी में हैं। ई-चालान का मकसद बिक्री की जानकारी में ज्यादा पारदर्शिता लाना, त्रुटि और मिसमैच को न्यूनतम करना तथा अनुपालन में सुधार लाना है। इससे कर चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। 500 करोड़ रुपये कारोबार की श्रेणी में करीब 20,000 जीएसटीआईएन हैं, वहीं 1 जनवरी से 90,000 फर्में और ई-चालान के दायरे में आ जाएंगी।
 
अनुपालन को सुगम बनाने के लिए शुक्रवार से जीएसटीआर-1 या बिक्री रिटर्न में ई-चालान के आंकड़े अपने आप भरें होंगे। अधिकारी ने कहा, ‘ई-चालान अलग से ई-वे बिल की जरूरत को भी दूर कर देगा।’ ईवाई में टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार वाली कंपनियां शुरू में थोड़ी तकनीकी समस्या के बाद अब सुगमता से ई-चालान को अपना रही हैं, जिसकी वजह से ई-चालान की संख्या बढ़ रही है। 100 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाली कंपनियों के इसमें शामिल होने से कर चोरी में भी कमी आएगी। मध्यम अवधि में यह ई-वे बिल प्रणाली की जगह ले लेगी।
 

First Published - December 6, 2020 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट